स्कूली बच्चों का बढ़ा आत्मविश्वास, मिशन बुलंदी के तहत प्रतियोगिता

डूंगरपुर, 18 मार्च/ब्लॉक दोवड़ा के पीई ई ओ फलोज अंतर्गत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी घटाऊ में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हर्षित चौबीसा और एसएमसी अध्यक्ष हेमराज रेबारी की अध्यक्षता में शनिवार को नो बैग डे पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापक महेश कुमार व्यास ने बताया कि मिशन बुलंदी के तहत कक्षा 6 से 8 के अंतर्गत बालकों में अभिव्यक्ति क्षमता को बढ़ाने के लिए एवं उनकी झिझक दूर करने के उद्देश्य से किए गए जिले में नवाचार को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। कक्षा 6 से 8 के प्रत्येक बच्चे को प्रार्थना सत्र में अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान किया गया है ।इसी के तहत आज समस्त अभिभावकों की उपस्थिति में तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हर्षित चौबीसा के मार्गदर्शन में कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 3 से 5 में बच्चों को अभिव्यक्ति का अवसर दिया गया।  आगामी गर्मी के सत्र को देखते हुए सभी बच्चों को वाटर बोतल प्रदान की गई है। भामाशाह माधु रेबारी, लक्ष्मण रेबारी गरवर रेबारी ,लक्ष्मण ननोमा, नंदराम ननोमा, कांतिलाल ननोमा सहित  अभिभावक सम्मिलित थे। इस अवसर पर आठवीं के बच्चो का विदाई समारोह भी रखा गया। इस अवसर पर मंगेश निमेश, जसोदा पाटीदार, संतोष बरांडा, मीना मीणा, जितेंद्र परमार उपस्थित थे। संचालन दिनेश बरंडाने और आभार  जितेंद्र परमार ने व्यक्त किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!