सीसीआरटी द्वारा बड़ी तालाब पर श्रमदान

उदयपुर, 16 मार्च। सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र, उदयपुर द्वारा स्वच्छता सप्ताह के तहत बड़ी तालब पर श्रमदान किया गया। इस दौरान सीसीआरटी क्षेत्रीय केंद्र के स्टाफ, वन विभाग कर्मचारी व वन सुरक्षा एवं प्रबंध समिति के सदस्यों ने झील से कचरा, प्लास्टिक, बोतल आदि का निस्तारण का घाट को स्वच्छ व साफ किया। केन्द्र के परामर्श ओम प्रकाश शर्मा ने स्वच्छता का महत्व बताया व पर्यटन स्थल बड़ी तालाब की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखने हेतु सभी को आह्वान किया। इस कार्यक्रम में वरड़ा उपसरपंच निर्भय सिंह, सीसीआरटी के सुनील भंडारी, हितेश पानेरी, कमल माली, वन विभाग से फोरेस्टर हुकमत सिंह व अन्य स्टाफ व आमजन उपस्थित रहे।

भारत के वित्त सचिव आज से उदयपुर दौरे पर
जी-20 तैयारियों का लेंगे जायजा

उदयपुर, 16 मार्च। भारत के वित्त सचिव टी.वी.सोमनाथन शुक्रवार 17 मार्च की शाम 6.10 बजे वायुयान से उदयपुर पहुंचेंगे। वे 17 से 20 मार्च तक उदयपुर प्रवास पर रहकर जी-20 की तैयारियांे की जायजा लेंगे। वित्त सचिव 20 मार्च की शाम 7.35 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इस यात्रा के मद्देनजर एक आदेश जारी कर कानून, सुरक्षा,, प्रोटोकॉल, समन्वय आवास आदि अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं।

आरबीआई की ओर से ग्राहकों को किया जागरूक
उदयपुर, 16 मार्च। रिज़र्व बैंक एकीकृत लोकपाल कार्यालय जयपुर द्वारा जागरूकता गतिविधियों के तहत व उदयपुर में जी-20 सतत वित्त कार्य समूह की दूसरी बैठक के अवसर पर जनभागीदारी कार्यक्रम प्रारंभ हो गए है। इसके तहत गुरुवार को उदयपुर में होमगार्ड्स एवं उदयपुर महिला समृद्धि शहरी सहकारी बैंक के ग्राहकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित हुआ। एलडीएम राजेश जैन ने बताया कि इन कार्यक्रमों में लगभग 125 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जागरूकता कार्यक्रमों में रिजर्व बैंक एकीकृत लोकपाल योजना, 2021 के विभिन्न पहलुओं और वैकल्पिक शिकायत निवारण तंत्र के बारे में बताया गया। साथ ही प्रतिभागियों को सीएमएस पोर्टल, सेंट्रलाइज्ड रिसिप्ट्स एंड प्रोसेसिंग सेंटर से शिकायत दर्ज करने की जानकारी दी गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!