राजसमंद। राजस्थान सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमन्द द्वारा संचालित नवजीवन योजना अंतर्गत मंगलवार को राजसमन्द जिले के रेलमंगरा व राजसमन्द पंचायत समिति के राज्यावास गांव में संभव संस्था द्वारा नवजीवन कोशल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। रेलमंगारा में सिलाई व कंप्यूटर कोर्स व राज्यावास में सिलाई व कशीदाकारी का कोर्स सीखाया जायेगा यह योजना केवल चिन्हित जातियों के लिए ही चलाई जा रही है।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता नारायण सिंह भाटी द्वारा की गयी समरोह में मुख्य अथिति जय प्रकाश सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजसमन्द व संभव संस्थान के निदेशक अविनाश सारस्वत, लेहरू लाल अहीर जिला परिषद सदस्य राजसमन्द आदि उपस्थित थे। सहायक निदेशक जय प्रकाश व संभव संस्थान के निदेशक अविनाश सारस्वत द्वारा उक्त योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस असवर पर समारोह में राकेश सनाढ्य, भरत जाट, रतन सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत चैकड़ी, डी.के. यदुवंशी, ब्रांच मेनेजर बैंक आॅफ बड़ौदा रेलमगरा, नव रतन सेन उपसरपंच ग्राम पंचायत रेलमगरा, लक्षमी शर्मा, निदेशक साईट टेक्निकल एजुकेशन रेलमगरा आदि उपस्थित थे।