वरिष्ठ नागरिक एल्डर लाइन 14567 पर कॉल कर ले सकते हैं मदद

चित्तौड़गढ़, 16 मार्च।  भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन शुरू की हुई है, जिसे “एल्डर लाइन” (Elder Line) कहा जाता है, जिसका टोल-फ्री नंबर 14567 है। यह वरिष्ठ नागरिकों को उनके सामने आने वाली चुनौतियों और समस्याओं में सहायता प्रदान करती है। यह हेल्पलाइन प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक चालू रहती हैं।
एल्डर लाइन वरिष्ठ नागरिकों को पेंशन के मुद्दों, कानूनी मुद्दों, सरकारी योजनाओं की जानकारी, आपदाओं में सहायता, दुर्व्यवहार के मामलों में हस्तक्षेप, भावनात्मक समर्थन, बेघर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बचाव और देखभाल आदि पर मुफ्त जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करने में मदद कर रही है।

जिला कलक्टर लेंगे भूमि चयन एवं आवंटन संबंधी बैठक

चित्तौड़गढ़, 16 मार्च। जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में 17 मार्च को प्रातः 11 सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वी.सी. हॉल में वर्ष 2023-24 की बजट घोषणाओं में घोषित विभिन्न संस्थाओं की स्थापना एवं अन्य कार्यों हेतु भूमि चयन तथा भूमि आवंटन के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!