जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न स्थानों व मसलों से जुड़े कुल 150 से अधिक प्रकरणों में की सुनवाई

भीलवाड़ा, 16 मार्च। जिला स्तरीय, उपखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की गई है। यह बात संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र के विडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कही। इस दौरान जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने भी विभिन्न प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू, राज्य स्तरीय सदस्य श्री जगदीश नारायण शर्मा मौजूद रहें।

परिवादियों के लिए निःशुल्क टाइपिंग की उपयुक्त व्यवस्था की जाए-संभागीय आयुक्त

जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने निःशुल्क टाइपिंग की उपयुक्त व्यवस्था नहीं पाए जाने पर उपखण्ड अधिकारी, भीलवाड़ा को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले सभी परिवादियों के लिए जनसुनवाई परिसर में ही निःशुल्क प्रार्थना पत्र टाइप कराने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए, साथ ही बैनर लगाकर इसकी सूचना परिवादियों को दी जाए।

संभागीय आयुक्त ने जिला स्तरीय, उपखंड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया।

आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में बिजली और पेयजल की हो समुचित व्यवस्था

संभागीय आयुक्त ने आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल तथा विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए जलदाय और विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कहा कि जिले में बिजली तथा पानी के पेंडिंग कनेक्शन का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।

प्रकरणों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण-जिला कलक्टर

जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने प्रकरणों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्रवासियों ने अतिक्रमण हटवाने, रास्ता खुलवाने, पेयजल, बिजली,आवासीय पट्टा बनवाने, नामांतरकरण, छात्रवृत्ति, नाली निर्माण, यातायात, पार्क विकास, सड़क निर्माण, सिवरेज लाइन डलवाने समेत विभिन्न प्रकरणों पर अपनी समस्या रखी। इस पर जिला कलक्टर ने उचित आश्वासन देते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

राज्य स्तरीय सदस्य श्री जगदीश नारायण शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के मंशानुरूप त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के माध्यम से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाभ पहुंचाया जा रहा है।

संभागीय आयुक्त श्री मेहरा ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा वीसी के माध्यम से जुड़े उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों और विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण वे अपने स्तर पर किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक में नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल, यूआईटी सचिव श्री अजय आर्य, उपखण्ड अधिकारी श्री विनोद कुमार, नगर परिषद कमिश्नर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व परिवादी मौजूद रहे, साथ ही जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!