उदयपुर, 29 जून। राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। यह मुख्य रूप से राज्य में पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि, भारत में हेरिटेज होटलों के 75 प्रतिशत के लिए लेखांकन, विदेशी पर्यटकों के आगमन में छठे स्थान और घरेलू पर्यटकों के आगमन में 10वें स्थान पर, 1000 करोड़ रुपये के पर्यटन विकास कोष की स्थापना, विपणन, ब्रांडिंग और बुनियादी ढांचे के विकास आदि पर प्रमुख जोर जैसे कारकों के कारण है। यह बात प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ ने कही। वे आज उदयपुर के सिटी पैलेस के दरबार हॉल में 5वें प्री-इवेंट रोड शो में पर्यटन और आतिथ्य फ्रैटरनिटी को संबोधित कर रही थीं। यह प्रमोशनल रोड शो आगामी राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) 2022 के लिए आयोजित किया गया था। इसका आयोजन पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म इन राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट; जिला मजिस्ट्रेट, श्री ताराचंद; महाराज कुमार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़; एफएचटीआर के अध्यक्ष, श्री अपूर्व कुमार; वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एफएचटीआर, श्री कुलदीप सिंह चंदेला, उपाध्यक्ष, एफएचटीआर, श्री सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल हुए। रोड शो में आरडीटीएम के कई संभावित खरीदार और विक्रेता भी शामिल हुए।गायत्री राठौड़ ने आगे कहा कि 2022-2023 के बजट में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र के लिए इंडस्ट्री स्टेटस की घोषणा के साथ, यह क्षेत्र सभी औद्योगिक टैरिफ और लेवी के लिए पात्र है। ऑनलाइन एन्टाईटलमेंट सर्टिफिकेशन भी किया जा रहा है। राजस्थान पर्यटन इकाई नीति 2015 में परिभाषित सभी पर्यटन इकाइयां इन उद्योग लाभों के लिए पात्र हैं। इस संबंध में अब तक 560 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं और 200 प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। इसी तरह ऊर्जा विभाग और जेवीवीएनएल, जेडीवीवीएनएल और एवीवीएनएल ने पर्यटन इकाइयों से बिजली पर औद्योगिक शुल्क वसूलने के आदेश जारी किए हैं और एलएसजी विभाग ने औद्योगिक दरों पर यूडी टैक्स लगाने का आदेश जारी किया है।संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट ने कहा कि उदयपुर शहर सहित संभाग के अन्य जिले भी प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध है। उन्होंने सिटी ऑफ हंड्रेड आइलैंड के नाम से ख्यात बाँसवाड़ा में पर्यटन विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन क्षेत्र राज्य की जीडीपी में 14 प्रतिशत का योगदान देता है।जिला कलक्टर श्री तारा चंद मीणा ने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में उदयपुर शहर से बेहतरीन साइट्स है ऐसे में रूरल व ट्राइबल टूरिज्म को बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर ट्राइबल फेस्टिवल आयोजित करने के निर्णय की भी जानकारी दी और पर्यटन विभाग को इसे प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।पूर्व राजपरिवार सदस्य और राज्यपाल के पर्यटन सलाहकार लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि उदयपुर की तीन होटल को विश्व में सर्वश्रेष्ठ होने का गौरव प्राप्त है। इसके साथ ही अब समय आ गया है कि उदयपुर को पूर्व का वेनिस ना कहा जाये और उल्टे वेनिस कहे कि हम वेस्ट ऑफ उदयपुर है।एफएचटीआर के अध्यक्ष, श्री अपूर्व कुमार ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही कोविड महामारी के संघर्ष के बाद उद्योग रिकवरी और पुनरुद्धार के लिए तैयार है। यह मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी और समर्थन से ही संभव हो सकता है। इसी उद्देश्य से गुलाबी शहर में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, राजस्थान दिवस आदि जैसे प्रमुख कार्यक्रम पहले ही आयोजित किए जा चुके हैं। राजस्थान को बढ़ावा देने की इस यात्रा को जारी रखते हुए, राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का दूसरा संस्करण अगले महीने जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। आरडीटीएम के आगमन से पहले इसे प्रमोट करने के प्रयास के रूप में जयपुर, मंडावा, जोधपुर और भरतपुर जैसे शहरों में रोड शो सफल आयोजन किया गया है। घरेलू पर्यटन पर अधिक जोर देने के साथ, आरडीटीएम 2022 राजस्थान के सभी पहलुओं का उत्सव मनाएगा, पर्यटन उद्योग और राज्य की क्षमता का प्रतिनिधित्व करेगा और साथ ही राजस्थान के सतत समावेशी विकास का प्रचार करेगा।इससे पूर्व स्वागत भाषण मानद महासचिव, एफएचटीआर, श्री मोहन सिंह मेड़तिया द्वारा दिया गया। समापन भाषण वरिष्ठ उपाध्यक्ष, एफएचटीआर, श्री कुलदीप सिंह चंदेला और उपाध्यक्ष, एफएचटीआर, श्री सुरेंद्र सिंह ने दिया।
Related Posts
-
उदयपुर में 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारी जोरों पर
Udaipurviews16 hours ago-लघु उद्योग भारती उदयपुर का आयोजन -जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन उदयपुर, 21 नवंबर। उदयपुर में 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारिया... -
लालीवाव में जुटा संत-महात्माओं और श्रृद्धालुओं का कुंभ
Udaipurviews17 hours ago108 भागवत मूल पारायण के मंत्रों और वैदिक ऋचाओं से गूंज उठा साकेत नगर, सर्व पितरों के मोक्ष के लिए हुआ तर्पण विधान 9 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण एवं श्रीविद्या महायज्ञ दर्शनों को उ... -
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पद्मश्री प्रेमजीत बारिया उदयपुर में
Udaipurviews17 hours agoपद्मश्री प्रेमजीत बारिया ने किया बागोर की हवेली और सूचना केन्द्र का दौरा बोले-बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान बेहद आसान उदयपुर, 21, नवंबर। पद्मश्री प्रेमजीत बारिया बुध... -
एडीएम सिटी ने परिवादियों को त्वरित राहत देने के दिए निर्देश
Udaipurviews17 hours agoजिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उदयपुर, 21 नवंबर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी परिसर में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ... -
“जनजातीय कला के संरक्षण एवं संवर्धन का माध्यम बनेगा ’बनफूल’ डिज़ाइन स्टूडियो“ – खराड़ी
Udaipurviews17 hours agoटीएडी मंत्री श्री खराड़ी ने टीआरआई में बनफूल डिज़ाइन स्टूडियो का किया लोकार्पण आमजन के लिए प्रातः 11 से सांय 5 तक खुला रहेगा उदयपुर, 21 नवंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कैबिन... -
उदयपुर में 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारी जोरों पर
Udaipurviews17 hours ago-लघु उद्योग भारती उदयपुर का आयोजन -जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन उदयपुर, 21 नवंबर/ उदयपुर में 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारिया...