तेंदुए की उदयपुर शहर के नजदीक आबादी इलाके में दस्तक, दहशत में लोग

उदयपुर। शहर की फतहसागर झील से महज डेढ़ किलोमीटर दूर बड़गांव में बीती रात एक तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत बनी हुई है। बुधवार—गुरुवार की रात तीन बजे के दरम्यान एक तेंदुआ बड़गांव की आबादी क्षेत्र में आया और एक मकान के बाड़े में बंधी गाय के बछड़े का शिकार कर लिया। बाड़े में बंधे अन्य पशुओं ने जब रंभाना शुरू किया तो मकान मालिक की नींद टूट गई थी और वह बाड़े की तरफ गया लेकिन तेंदुए को देखकर उसकी घिघ्धी बंध गई थी। गुरुवार सुबह लोगों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन के अलावा वन विभाग के अधिकारियों को दी। लोगों ने क्षेत्र में पिंजरा लगवाए जाने की मांग की है।
बड़गांव के लोगों ने बताया कि एक तेंदुआ बीती रात पहाड़ी से होकर गांव में घुस आया था। जिसने एक बाड़े में बंधे गाय के बछड़े पर हमला कर उसे मार दिया। बछड़े के शरीर पीछे के हिस्से को पैंथर खा गया। बाकी का हिस्सा वहीं छोड़ गया। घटना रात करीब 3 बजे की है उस वक्त मालिक भी बाड़े के पास ही बने कमरे में सो रहा था। बछड़े के गर्दन में गहरे दांत के निशान है जो तेंदुए के ही बताए जा रहे हैं। बड़गांव सरपंच संजय शर्मा तथा वार्ड पार्षद भुवनेश व्यास ने बताया कि लोगों से अपील की है कि वह सावधान रहें तथा छोटे बच्चों को अंधेरे में बाहर नहीं जानें दें। उन्होंने जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों से भी इस मामले में चर्चा की ओर बड़गांव के कुछ स्थानों पर पिंजरा लगवाए जाने की मांग की ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सुखाड़िया सर्कल स्थित रेलवे प्रशिक्षण संस्थान, बलीचा स्थित पंडित दीनदयाल नगर और समीपवर्ती रामपुरा क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक देखने को मिली, जिसके चलते आबादी क्षेत्र में रहने वाले लोग भी दहशत में हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!