स्काउट गाइड संगठन बालक-बालिकाओं में संस्कार का बीजारोपण करता है : कलक्टर

मण्डल स्तरीय 40 दिवसीय अभिरूचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
उदयपुर 26 जून। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरूचि शिविर का समापन समारोह जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट सुरेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा मुख्य अतिथि रहे एवं अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश आमेटा ने की. इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीवाईएसपी चेतना भाटी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र शर्मा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दामोदर प्रसाद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक वीरेन्द्र यादव, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राणावत, हैप्पी होम संस्थान के जगदीश अरोड़ा, चैयरमैन रोटरी क्लब वसुधा डॉं. सुषमा अरोडा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पूनम सक्सेना, उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय सारस्वत आदि मौजूद रहे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन व अवलोकन किया :
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने 40 दिवसीय शिविर अवधि में कुशल और दक्ष प्रशिक्षकों की देखरेख में सीखे गये काम काजों से विषयों के आधार पर तैयार सामग्री की तीन प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और सामग्री का अवलोकन किया।
सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट दामोदर प्रसाद शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग के कला कौशल शिविर बालक, बालिकाओं, कामकाजी महिलाओं एवं जरूरतमंदों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान करते है। इन शिविरों के माध्यम से बालक-बालिकाओं में स्वावलंबन और स्वाभिमान की भावना आती है। किशनलाल सालवी ने 40 दिवसीय शिविर प्रतिवेदन और उपलब्धियों की जानकारी दी।
स्काउट से सीखते हैं जीवन जीने की कला : कलक्टर
कलक्टर मीणा ने स्काउट गाइड को बालक-बालिकाओं, युवक, युवतियों एवं युवा शक्ति में संस्कार का बीजारोपण कर जीवन जीने की कला सिखाने की पाठशाला बताया। उन्होंने कहा कि जो कुछ इस शिविर में सिखाया गया है, उसे जीवन में उतारें एवं आत्मनिर्भर बनें। स्वास्थ्य, सेवा ओर कौशल और स्वास्थ्य के लिऐ स्काउट गाइड संगठन के हर आयुवर्ग के कार्यकर्ता सदैव तैयार पाये जाते है। उन्होनें कहा कि जितना पढ़ना लिखना जरूरी है उतना ही खेलना-कूदना भी जरूरी है।
बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण से मिला संबल :
चेतना भाटी डीवाईएसपी के प्रभावी मार्गदर्शन में राजस्थान पुलिस की महिला कांस्टेबल और लेडी पेट्रोलिंग टीम सदस्य मिनाक्षी गरासिया और भावना मेघवाल द्वारा बालिकाओं को दिये गये 7 दिवसीय बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण के प्रदर्शन ने सहभागियों सहित अभिभावकों, दर्शकों को अभिभूत कर दिया। इस अवसर  पर 150 छात्र-छात्राओं को आत्म रक्षा प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्रदान किया।  इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पुष्पेन्द्र शर्मा, जगदीश अरोडा, डॉ.सुषमा अरोड़ा, जिला संगठन आयुक्त गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने भी संबोधित किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!