’द शी अवार्ड’ से राजस्थान की 57 सुपर वुमेन सम्मानित

उदयपुर, 04 मार्चः ऐसा माना जाता है कि महिलाओं के तीन प्रमुख स्तंभ सपोर्ट, कनेक्ट और इंस्पिरेशन हैं! विश्व महिला दिवस समारोह की श्रृंखला में आज रानी रोड स्थित शौर्यगढ़ रिसॉर्ट में नारीत्व का जश्न मनाने के लिए एक पुरस्कार समारोह ’द शी अवार्ड्स’ का आयोजन हुआ। यह जानकारी सीईओ, जेएचडब्ल्यू, हिम्मत सिंह और एससीआई, संस्थापक, तारिका भानुप्रताप ने दी। उन्होंने आगे बताया कि केयर केयर हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा समर्थित व जयपुर हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्ल्यू) और शी सर्कल इंडिया (एस सी आई) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ़ हॉनर, चांसलर, आई आई एस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) अशोक गुप्ता व चीफ गेस्ट, निवृत्ति कुमारी मेवाड ने 6 विभिन्न श्रेणियों शिक्षा, व्यापार, हेल्थ, सोशल सर्किल, आर्ट एंड कल्चर में उत्कृष्ठ कार्यो के लिये राजस्थान की 57 रियल एवं सुपर वुमन को सम्मानित किया। जिनमें गुनीत मोंगा भार्गव (स्वास्थ्य – योग विशेषज्ञ); डॉ रितु सिंह (बिजनेसवुमेन); डॉ नवनीत कौर छाबड़ा (शहर में 7 रेस्तरां की मालिक); डॉ. सुषमा अरोड़ा (वरिष्ठ शिक्षाविद); श्वेताशा पालीवाल (इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट और प्रभात, उदयपुर की मालकिन); सुदीक्षा सिंह देवड़ा (नेशनल राइफल शूटर) जैसे कुछ नाम शामिल हैं। पुरस्कारों के लिए पैनलिस्ट डॉ प्रमिला बजाज, प्रीतम तंबोली, डॉ शंकर बामनिया और डॉ मोनिका शर्मा खंडेलवा थे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अरिंदम सिन्हा, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, बिजनेस हेड – डिजिटल एजेंसी जेडबीएच – एजेंसी (एनसीआर, राजस्थान, बिहार और झारखंड); राहुल कुमार पचोरी, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, रीजनल बिज़नेस हेड, राजस्थान एजेंसी; अजीत जॉनी; स्वीटी छाबड़ा; प्रदीप कुमावत; मोनिता बख्शी; निर्मल सिंघवी; मधु सरीन; पुनीत सक्सेना; प्रीता भार्गव और महेश सेन रहे। मंच संचालन शालिनी भटनागर और हिमांशु जैन ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!