उदयपुर.भलो का गुड़ा विद्यालय में शनिवार को कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में शास्त्रीय नृत्य के विभिन्न रूपों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए रखी गई। इस कार्यशाला में शास्त्रीय नृत्य के उद्भव पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा विद्यार्थियों को शास्त्रीय नृत्य के हमारे देश, शास्त्र एवं मंदिर की परंपराओं से संबंध के बारे में अवगत कराया गया। विद्यार्थियों को जीवन में योग एवं कला के महत्व के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों में हमारी कलाओं, संस्कृति एवं देश के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस कार्यशाला को ओडिसी डांसर कृष्णेन्दु साहा ने संबोधित किया। इस अवसर पर कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुड़िया भी उपस्थित रहीं।
शास्त्रीय नृत्य पर कार्यशाला का हुआ आयोजन, छात्रों को समझाया कला एवं संस्कृति का महत्व
