महंगाई से राहत पर 33 जिलों में हुए संवाददाता सम्मेलन

यह बजट ऐतिहासिक बजट हैसरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है: प्रभारी मंत्री मीणा

          प्रतापगढ़, 4 मार्च। महंगाई से राहत पर राज्य के सभी 33 जि लों में जिला प्रभारी मंत्री द्वारा संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस क्रम में राज्य मंत्री कृषि विपणन व सम्पदा (स्वतंत्र प्रभार) और पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री श्री मुरारीलाल मीणा ने सर्किट हाउस प्रतापगढ़ में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक रामलाल मीणा और जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव व जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार उपस्थित रहे।

 उन्होंने बताया कि इस साल का बजट बचतराहतबढ़त वाला रहा है। आमजन को पैसे की बचत होगीउन्हें महंगाई से राहत मिलेगी और राजस्थान आगे बढ़ेगा। इसी प्रबंधन की बदौलत हमारी आर्थिक विकास दर 11.04 प्रतिशत है जिसके कारण राज्य तेजी से बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने आमजन के पैसे की बचत के लिए कई योजनाएं शुरू की हैजिससे आमजन के पास पैसा आएगा और बचत करने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया की हर परिवार को 25 लाख रुपये का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा, 30 हजार बच्चों को कोचिंग लेने पर अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से पूरी फीस सरकार द्वारा वहन, 500 बच्चों के विदेश में पढ़ाई करने पर पूरी फीस राजीव गांधी स्कॉलर शिपमनरेगा एवं इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन कामइन्दिरा रसोई में 8 रुपये में भोजन जैसे कार्यों के माध्यम से सरकार जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। 

उन्होंने यह भी बताया की ठेके पर अब कोई कर्मचारी नहीं रखे जाएंगेजो ठेके पर हैं उन्हें सरकारी कंपनी के तहत काम में लिया जाएगापार्ट टाइम मानदेय कर्मियों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्तासहायिकाकुकफर्राश आदि को रिटायरमेंट पर 2-3 लाख रुपये का पैकेजकामधेनु पशु बीमा योजना में 40 हजार रुपये का बीमा हर परिवार में 2 दुधारू पशुओं को दिया जाएगा व साथ ही राज्य सरकार के कार्मिकों के साथ बोर्डनिगमसरकारी कंपनियों एवं विश्व विद्यालय के कार्मिकों को भी ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब पहली से 12वीं क्लास तक RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री शिक्षा मिलेगी। प्रभारी मंत्री मीणा ने कहा की महंगाई से राहत देने के लिए इस बजट में 19 हजार करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया हैगरीब परिवारों को महंगाई से राहत देने के लिए प्रत्येक NFSA परिवार को फ्री गेहूं के साथ एक किलो दालचीनीनमक,खाद्य तेल एवं मसाले निशुल्क दिए जाएंगेप्रत्येक उज्ज्वला परिवार को गैस सिलेंडर 500 रुपये में,सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्रीकिसानों को हर महीने 2000 यूनिट बिजली नि:शुल्कबुजुर्गोंविधवाओंअनाथों एवं दिव्यांगों को 1000 रुपये की न्यूनतम पेंशनलम्पी महामारी से मरने वाले दुधारू गायों के लिए 40 हजार रुपये प्रति गायसरकारी भर्तियों के लिए युवाओं द्वारा एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात भविष्य में कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। 

उन्होंने सरकार की बजट घोषणाओं के बारे में बताते हुए कहा की बढ़त के लिए ऐसी योजनाएं बनाई गई हैं जिनसे राजस्थान आगे बढ़ता जाएगाएक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगीयुवाओं के लिए हर ब्लॉक पर सावित्रीबाई फुले रीडिंग रूम एवं डिजिटल लाइब्रेरी शुरू की जाएंगी। 1000 नए महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, 5 नई यूनिवर्सिटी, 3 नए मेडिकल कॉलेज, 44 नए कॉलेज, 27 नए महिला कॉलेज, 2 पशु चिकित्सा कॉलेज, 7 एग्रीकल्चर कॉलेज एवं 1 हॉर्टिकल्चर कॉलेजमुख्यमंत्री युवा उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 एवं 15 प्रतिशत मार्जिन मनीस्टार्टअप्स व उद्योगों के लिए 250 करोड़ रुपये का राजस्थान वेंचर कैपिटल फंडजोमैटोस्विगीऊबरओलाजैसी इंटरनेट आधारित कंपनियों में कार्य करने वाले गिग वर्कर्स को शोषण से बचाने के लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड एवं 200 करोड़ रुपये का गिग वर्कर्स वेलफेयर फंडइसके लिए गिग वर्कर्स वेलफेयर एक्टआईटी का इस्तेमाल करते हुए प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उनकी पात्रता के अनुसार ही बिना आवेदन किए सामाजिक सुरक्षा पेंशनसभी जरूरी सरकारी प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने जैसे कार्यों से हर पात्र को लाभ मिलेगा। साथ हीपात्रता के अनुसार स्वत: ही सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा। 

इसी कड़ी में उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा के लिए महात्मा गांधी मिनिमम गारंटी इनकम स्कीम लाई जाएगी जिसमें मनरेगाइंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में सभी जरूरतमंदों को रोजगार सुनिश्चित होगा एवं आयु या दिव्यांग होने के कारण काम नहीं कर पाने पर न्यूनतम 1000 रुपये सोशल सिक्योरिटी पेंशन दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान में सभी कर्मचारियों को OPS दिया जा रहा है।

पिछले चार वर्षों में बजट में सरकार ने प्रतापगढ़ जिले के लिए 90 से अधिक घोषणाएं की है : प्रभारी मंत्री

          उन्होंने कहा की सरकार ने पिछले चार साल में बजट में प्रतापगढ़ जिले के लिए 90 से अधिक घोषणाएं की है। उन्होंने बताया की जिले में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेजनलवा (धरियावद) में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रदलोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जानाजिला स्तर पर फ़ूड सेफ्टी एंड ड्रग कण्ट्रोल ऑफिस की स्थापनासंस्कृत महाविद्यालयवेद विद्यालयराजकीय सहशिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में नॉन इंजीनियरिंग शाखाअरनोद में 132 केवी का नवीन सबस्टेशनपण्डावा में 33/11 केवी जीएसएसइको-टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए रणिया मगरी़ में वन क्षेत्रों तथा समीप के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए एक लव-कुश वाटिकाअरनोद में पुलिस उप अधीक्षक कार्यालयजिला कारागृह में पुस्तकालय की स्थापनाबाल एवं यौन अपराधों के पीड़ितों एवं अन्य संवेदनशील गवाहों को सुरक्षित वातावरण में गवाही की सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से जिले में वल्नरेबल विटनेस डीपोजीशन सेंटर की स्थापनाप्रतापगढ़ के पीपलखूंटछोटीसादडी एवं धरियावाद में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापनाअल्पसंख्यक बालिका छात्रावास की घोषणा की है।

इसी कड़ी में उन्होंने जानकारी दी की विधानसभा क्षेत्र में नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सडकों का निर्माण, 91 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से जिले की 5 महत्वपूर्ण क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन कार्यकरमोही नदी पर पुल निर्माणकुणीअसावताखेरोटछोटा मायंगाछायणरतनपुरियाबड़ी लॉकशाहजी का पठारपांच ईमलीबमोत्तरअमलावदसाकरियाबसाड़कीटखेड़ीराजौरासेमलीअरनियादेवदबसेरा तक सड़कसड़कों के निर्माण एवं उन्नयन कार्यजैताणा से कुण्डली (12 किमी.) (धरियावादप्रतापगढ़) सडक के निर्माण एवं उन्नयन कार्यसुहागपुरा में उपखण्ड कार्यालयजिले में मिनी फूड पार्क,  छोटीसादड़ी क्रय-विक्रय सहकारी समिति में 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम का निर्माण की घोषणा की है।

इस अवसर पर कार्यवाहक अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिमन्युसिंह कुंतलअतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणातहसीलदार सतीष पाटीदारसीएमएचओ डॉ.वीडी मीनाकृषि उपज मण्डी के सचिव मदनलाल गुर्जरसुरेन्द्र चण्डालियाप्रधानगणजनप्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!