रुपिना अरोड़ा ने दी उदयपुर को खुशी की उड़ान

उदयपुर । शहर की सिख कॉलोनी निवासी रुपिना अरोड़ा ने उदयपुर की महिलाओं को गौरवांवित किया है । उनका चयन देश की 25 महिला बुलेट बाइक राइडर्स में हुआ है , जो भारतीय सेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित लेह से लद्दाख टूर का हिस्सा होगी । रुपिना अरोड़ा एनफील्ड बुलेट पर लेह से लद्दाख तक के सफर में फर्राटे भरेंगी । रुपिना देश की साहसिक महिलाओं में से एक है जो साहसिक आयोजनों का हिस्सा रहती है ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!