उदयपुर, 28 फरवरी। आयुर्वेद विभाग के आयुष ग्राम धार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कुंडाल में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का शुभारंभ आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ प्रधुम्न राजौरा, डॉ जगदीश प्रसाद नकेला, वार्ड पंच विनोद व टमूरी बाई के आतिथ्य में हुआ।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर में विभिन्न रोगों से ग्रसित 265 रोगियों को चिकित्सा परामर्श देकर निशुल्क औषधियां, मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु 105 को शुष्क क्वाथ का वितरण व बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु 93 बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया गया। शिविर में डॉ.रामभरोसी शर्मा डॉ सोनारे सविता, डॉ. दिलीप कुमार सामलिया, डॉ.अतुल शर्मा, डॉ.सरिता अहारी, डॉ शैलेंद्र शर्मा, डॉ राकेश सोलंकी, कंपाउंडर हुरजी भील, मनोज पुरबिया, नर्स निर्मला चौबीसा, परिचारक उदयलाल भील निर्भय सिंह भाटी आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर प्रभारी डॉ.नकेला ने बताया कि 2 मार्च को शंकर खेड़ा में शिविर आयोजित होगा।
कुंडाल में आयुष शिविर का आयोजन
