उदयपुर में संभाग स्तरीय युवा चिंतन शिविर आज

संभाग के सभी जिलों से जुटेंगे 15 से 29 वर्ष के युवा
उदयपुर 27 फरवरी। चिंतन-मनन-सुझाव-निर्णय की थीम पर युवा मामले एवं खेल विभाग अंतर्गत राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा उदयपुर में आज सुखाड़िया विश्वविद्यालय सभागार में सुबह 11 बजे से संभाग स्तरीय युवा चिंतन शिविर का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सीताराम लांबा ने बताया कि कार्यक्रम में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन सत्काल एवं प्रोफेसर गौरभ वल्लभ बतौर अतिथि एवं वक्ता आयोजन में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में आयोजित हो रहे युवा चिंतन शिविर मील का पत्थर साबित होंगे।
सुबह 11 से सायं 5 बजे तक चलेगा चिंतन शिविर
मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में राजस्थान युवा बोर्ड के निर्देशानुसार जिला युवा बोर्ड उदयपुर के तत्वावधान में संभाग स्तरीय युवा चिंतन शिविर का आयोजन मंगलवार 28 फरवरी को सुबह 11 बजे से उदयपुर के मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय सभागार में होगा जिसका समापन सायं 5 बजे होगा। इस दौरान 11 बजे रजिस्ट्रेशन, 11.30 बजे उद्घाटन सत्र, 12 बजे से उद्बोधन, 1.30 बजे भोजन, 2.30 बजे से पुनः उदबोधन, 5 बजे आभार प्रकट एवं समापन होगा। इस आयोजन में राजस्थान युवा बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम लांबा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे। जिला युवा बोर्ड के सदस्य सचिव एवं जिला युवा समन्वयक शुभम पूर्बिया ने बताया कि इस शिविर में 15 से 29 वर्ष के युवा जनप्रतिनिधि, एनएसएस, एनसीसी के कैडेट्स सहित संभाग भर से युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।
चिंतन शिविर से होगा व्यक्तित्व विकास -लांबा
आज के प्रत्येक युवा अनेक चिन्ताओं और समस्याओं से घिरा हुआ है। युवाओं की एक समस्या का हल खोज नहीं पाते, दूसरी समस्या सामने उपस्थित हो जाती है। युवाओं के मानसिक तनाव एवं स्वस्थ्य रहने हेतु, संवैधानिक व राजनीतिक मूल्यों, गांधीवादी विचारधारा एवं व्यक्तित्व विकास एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा क्रियान्विति हेतु संभाग में ‘युवा चिंतन शिविर’ आयोजित किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा की क्रियान्विति हेतु राज्य के 15-29 मध्य आयु वर्ग के युवाओं को ‘युवा चिंतन शिविर’ के माध्यम से जागरूक करना ही कार्यक्रम का लक्ष्य है।
यह है युवा चिंतन शिविर के उद्देश्य
लांबा ने बताया कि युवा चिंतन शिविर का उद्देश्य राज्य के युवाओं को गांधी जी के मूल्यों पर युवाओं को व्यापक और सही ज्ञान प्रदान करना है। इसके अलावा नवीन युवा नीति के मसौदा तैयार करने हेतु युवाओं के सुझाव भी इन आयोजनों में लिए जा रहे हैं। इसके अलावा चिंतन शिविर के माध्यम से युवाओं राष्ट्र भक्ति, देश प्रेम, भाईचारा को बढ़ावा मिलेगा। चिंतन शिविर के माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने हेतु रोडमैप तैयार हो सकेगा। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि ‘युवा चिंतन शिविर’ में उदयपुर संभाग स्तर के (संभाग के जिले) जिले के 15-29 मध्य आयु वर्ग के 200 युवाओं (महिला एवं पुरूष) के युवाओं की सहभागिता प्रस्तावित है। इसमें स्टूडेंट्स, सरपंच, वार्ड पाँच, पार्षद, महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य आदि सम्मिलित होंगे।

नशा मुक्त भारत अभियान की प्रगति के संबंध में बैठक 1 मार्च को
उदयपुर 27 फरवरी। उदयपुर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर आयोजित गतिविधियां एवं अब तक की प्रगति के संबंध में बुधवार 1 मार्च सुबह 10.30 बजे जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन होगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक मांधाता सिंह ने बताया कि बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी भाग लेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!