राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सीताराम लांबा उदयपुर पहुंचे

कहा-बजट में 500 करोड़ के युवा कल्याण कोष की स्थापना देशभर में अनूठा काम
उदयपुर 27 फरवरी। राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री सीताराम लांबा सोमवार को जिले की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। लांबा का आज दोपहर सर्किट हाउस पहुंचने पर नेहरू युवा केन्द्र प्रतिनिधियों के साथ युवाओं ने स्वागत किया। इस दौरान लांबा ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने युवाओं को समर्पित इस बजट में 500 करोड़ रुपयों के युवा कल्याण कोष की स्थापना की है जो कि देश भर में अनूठी घोषणा है।
लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशाओं को सार्थक करने युवा बोर्ड लगातार प्रतिबद्ध है और जिले में नेहरू युवा केन्द्रों के माध्यम से युवा सशक्तिकरण के साथ युवाओं को प्रेरित करने के लिए कई कार्यक्रमों को संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए लाखों की संख्या में नौकरियों की घोषणा के साथ ही बजट में युवाओं को कई सौगात दी है। युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकार के स्तर पर लगातार प्रभावी प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हर जिले में यूथ हॉस्टल के लिए 75 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, राजीव गांधी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू किया गया है, यूथ फेस्टिवल हो रहे हैं, मुख्यमंत्री ने बम्पर भर्तियाँ अनाउंस की है, वन टाइम रजिस्ट्रेशन की फैसिलिटी शुरू कर युवाओं को राहत दी है। राज्य सरकार के इन कदमों से युवाओं को सम्बल मिला है। उन्होंने बताया कि एक वर्ष पहले उन्होंने अध्यक्ष का पदभार संभाला था और इस एक साल में युवाओं के लिए दिन-रात एक किए हैं।
इससे पूर्व राज्यमंत्री लांबा के यहां पहुंचने पर शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के अजमद खान, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक सुधीर जोशी सुधीर जोशी, फिरोज अहमद शेख, विनोद जैन, जिला युवा बोर्ड के सदस्य सचिव शुभम पूर्बिया, हिन्दुस्तान स्काउट के सीओ प्रदीप मेघवाल सहित युवाओं ने राज्यमंत्री लांबा का स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!