उदयपुर। 12 फरवरी 2023 को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती पर विश्वव्यापी आर्यमहासम्मेलन और आयोजनों का शुभारम्भ दिल्ली में किया। इसी श्रंखला में महर्षि दयानन्द सरस्वती कृत अमर ग्रन्थ सत्यार्थ प्रकाश की रचना स्थली नवलखा महल,उदयपुर द्वारा दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2023 केा विशाल आर्य महासम्मेलन एवं संस्कार वीथिका, पंचयज्ञ वीथिका, ऋग्वेदादिभाष्य भूमिका एवं राष्ट्र महानायक वीथिका का लोकार्पण समारोह माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी, गुजरात एवं माननीय राज्यपाल श्री गुलाब चन्द कटारिया आसाम द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेन्द्र कुमार आर्य,जेबीएम ग्रुप के चेयरमेन करेंगे। इस भव्य एवं दिव्य महा आर्य सम्मेलन की तैयारियों में नवलखा महल एवं उदयपुर के समस्त आर्यजन समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं। संस्थान के अंध्यक्ष श्री अशोक आर्य ने बताया कि राजस्थान ही नहीं अपितु देश के कोने-कोने से आर्यजन उदयपुर नवलखा महल पहुंच रहे हैं। आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान एवं सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली के पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथिगण कल प्रातः तक पहुंच जायेंगे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कल सुबह 10.00 बजे से होगा। यह कार्यक्रम 26 एवं 27 फरवरी 2023 तक गुलाब बाग परिसर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम में विद्वान आचार्य वेदप्रकाश श्रोत्रिय दिल्ली से, पुष्पा शास्त्री, रेवाड़ी से, आनन्द आर्य टाण्डा से, आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान सुरेश चन्द्र आर्य, श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास के संरक्षक बाबू दीनदयाल जी गुप्त, आचार्य सूर्या जी चतुर्वेदा,गुरुकुल शिवगंज एवं पद्मिनी आर्ष गुरुकुल की ब्रह्चारिणियां श्री अवनीश मैत्री,जयपुर इत्यादि विशिष्ठ अतिथि उपस्थित हो चुके हैं।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 26 फरवरी 2023 को प्रातः 7.30 बजे यज्ञ से होगा। इसके पश्चात् ध्वजारोहण एवं लोकार्पण समारोह आयोजित किया जायेगा। आने वाले अतिथियों के लिए उत्तम आवास एवं भोजन की व्यवस्था श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास की ओर से आयोजित है। संस्थान के मंत्री श्री भवानीदास आर्य, संयुक्त मंत्री डॉ. अमृतलाल तापड़िया एवं पदाधिकारी अतिथियों के स्वागत एवं सत्कार में संलग्न हैं।
नवलखा महल सांस्कृतिक केन्द्र के नव प्रकल्पों के लोकार्पण हेतु गुजरात के राज्यपाल उदयपुर में
