कौशल रोजगार एवं उद्यमिता मेला का आयोजन 17 मार्च को

डूंगरपुर, 23 फरवरी/रोजगार मेले की तैयारी को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने कहा कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता मेला-2023 का आयोजन 17 मार्च 2023 को श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय, डंूगरपुर के खेल मैैदान में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने उक्त रोजगार मेले में डंूगरपुर के साथ-साथ बांसवाड़ा एवं उदयपुर जिलों क आशार्थियों एवं उक्त जिलो की कम्पनियों क साथ गुजरात की इच्छुक कम्पनियों को सूचित करते हुए उनको शामिल करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने उक्त रोजगार मेले हेतु नियोक्ता एव बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण हेतु ऑनलाइन सिस्टम (क्यूआर कोड) का विकल्प तैयार करते हुए संयुक्त निदेशक सुनील डामोर एवं जिला रोजगार अधिकारी हितेश जोशी को आवश्यक निर्देश प्रदान किये है। बैठक में उन्होंने उपस्थित बालक एवं बालिका राजकीय महाविद्यालय, डंूगरपुर के प्राचार्यो आईटीआई कॉलेज डंूगरपुर के अधीक्षक को उक्त मेले में अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को लाभान्वित करने के लिये जिले की समस्त कॉलेजों के प्राचार्यो से बैठक कर वांछित सहयोग लेने के निर्देश प्रदान किये है।
बैठक में राजस्थान सिन्टेक्स लिमिटेड डंूगरपुर के एस.सी.जोशी ने बताया कि उनके मिल को पूर्व में कार्य कर चुके नये लगभग 200 कार्मिकों की आवश्यकता है, जिनके लगभग 20 हजार रूपयें मासिक तक वेतन भुगतान देय होगा। जिला रोजगार अधिकारी हितेश जोशी ने बताया कि जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री के निर्देशानुसार उदयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात की लगभग 50 कम्पनियों को आमंत्रित करने के लिये डेटाबेस प्राप्त हो चुका है, साथ ही रोजगार कार्यालय में पंजीकृत लगभग 6500 बेरोजगार युवाओं को मोबाइल पर एसएमएस मैसेज के माध्यम से भी उक्त मेले में लाभ लेने हेतु सूचित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के माध्यम से जिले में बेरोजगार युवा पंजीकरण करवाकर रोजगार हेतु अवसर प्राप्त कर सकतें है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, एसबीपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गणेश निनामा, विकास कुमार सुरेला आईटीआई अधीक्षक विनित पाटीदार, आरएसएलडीसी के प्रकाशनाथ रावल सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला स्तर पर टंकण परीक्षा का आयोजन 3 मार्च को
डूंगरपुर, 23 फरवरी/राजस्थान मृत राज्य कर्मचारी के आश्रित अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के अन्तर्गत नियुक्त कार्मिकों की कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा का आयोेजन जिला स्तर पर 3 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) डंूगरपुर में प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर ने बताया कि विशेष ऑनलाइन कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा 2023 (31 दिसम्बर 2018) से पूर्व नियुक्ति कार्मिकों की परीक्षा 3 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं नियमित ऑनलाइन कम्प्यूटर टंकण गति परीक्षा जनवरी 2023 (31 दिसम्बर 2018) के पश्चात नियुक्ति कार्मिकों की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, हाउसिंग बोर्ड, क्रय विक्रय सहकारी समितियां के पास डंूगरपुर में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर 2018 स पूर्व नियुक्त कार्मिक जिनके द्वारा फरवरी 2023 तक एवं 31 दिसम्बर 2018 के पश्चात् नियुक्त कार्मिक जिनके द्वारा फरवरी 2022 से नवम्बर 2022 तक आवेदन पत्र जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत किये है, वे कार्मिक जिला कलक्टर कार्यालय के संस्थापन अनुभाग से 24 फरवरी से 28 फरवरी तक कार्यालय समय में अपने प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि के साथ निर्धारित परीक्षा समय से आधा घंटा पहले पहुंचें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!