उदयपुर, 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को शहर के गांधी ग्राउंड स्थित भंडारी दर्शक मंडप परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिला प्रशासन, आयुर्वेद विभाग उदयपुर, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रोटोकॉल के साथ मनाए गए योग दिवस के अवसर पर जिले भर में योग कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को स्वस्थ एवं निरोगी जीवन यापन के लिए प्रेरित किया गया।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) प्रभा गौतम महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज कुमार शर्मा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, पार्षद गिरीश भारती सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, योग प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिला स्तरीय आयोजन अतिरिक्त निदेशक डॉ. प्रद्युम्न कुमार राजौरा, उपनिदेशक डॉ रमेश बैरवा, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद कॉलेज जिला योग प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य, ओमप्रकाश सुथार व डॉ अतुल के निर्देशन में आयोजित किया गया।
तीन मंचों से करवाया योगाभ्यास
जिला योग प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में योगाभ्यास के लिए तीन अलग अलग मंच बनाए गये। मुख्य मंच से योगी अशोक जैन, डॉ. राजीव भट्ट, डॉ. इकबाल गौरी, डॉ.संजय माहेश्वरी व प्रीतम सिंह ने योगाभ्यास करवाया। महिला मंच से योग प्रशिक्षक श्रीमती प्रेम जैन, श्रीमती शारदा जालोरा, श्रीमती उषा शर्मा, निर्मला पालीवाल, रिमझिम, मोनल व निमिता शर्मा तथा एक अन्य मंच से योग विशेषज्ञ मुकेश पाठक, दरब सिंह बघेल, देवाराम राजपुरोहित, गोपाल डाँगी, मोहन सिंह शक्तावत व भविष्य औदीच्य ने योग की विभिन्न विधाओं एवं आसनों के माध्यम से योगाभ्यास करवाया। प्रशिक्षकों ने विभिन्न योगासन व प्राणायाम के स्वस्थ जीवन के लिए उपादेयता को बताते हुए योग व प्राणायम करने की प्रविधि को विस्तार से बताया।
जिले भर में 81 हजार से अधिक लोगों ने किया योग :
डॉ. औदीच्य ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिलेभर में अलग-अलग संस्थाओं के माध्यम से करवाएं गए योगाभ्यास में 81 हजार से अधिक लोगों ने योग कर इस दिवस के महत्त्व को उद्घाटित किया। उन्होंने बताया कि योगाभ्यास दौरान बड़ी संख्या में मातृशक्ति और बच्चों ने भी सहभागिता निभाई। जिला स्तरीय आयोजन में शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय, पतंजलि योग समिति सहित अन्य विभागों एवं संस्थाओं ने भागीदारी निभाई।