सैयद हबीब
उदयपुर 21 फरवरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायत समिति देलवाडा में आयोजित कार्यशाला में ग्राम विकास अधिकारीयो ने लिया मोडल ओडिएफ प्लस पंचायते बनाने का संकल्प। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अर्न्तगत पंचायत समिति देलवाडा सभागार में ठोस एवं तरल कचरा प्रंबन्धन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमन्द उत्साह चौधरी के निर्देशों की पालना में किया गया। चौधरी द्वारा पंचायत समिति देलवाडा को ठोस कचरा प्रबन्धन में ओडिएफ किये जाने के निर्देश एक दिवस पूर्व आयोजित विडियो कान्फ्रेन्स में विकास अधिकारी देलवाडा को प्रदान किये। कार्यशाला में विकास अधिकारी देलवाडा सविता टी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चौधरी द्वारा दिये निर्देश समस्त ग्राम विकास अधिकारीयो के साथ साझा किये जिस पर ग्राम विकास अधिकारियो ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतो में आगामी कार्य दिवस में घर घर कचरा संग्रहण का कार्य शुरु करने की बात कही। कार्यशाला मे नाना लाल सालवी जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशान ग्रामीण ने उपस्थित समस्त ग्राम विकास अधिकारियो एवं कनिष्ठ सहायको को राजस्थान एवं जिले की प्रथम उदयमान ओडिएफ प्लस पंचायत समिति घोषित करने पर बधाई दी एवं आगामी दिनो में पंचायत समिति को उज्जवल एवं उत्कृष्ट श्रेणी में ओडिएफ प्लस बनाये जाने हेतु किये जाने वाले कार्यो एवं घटको की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की व मॉडल गांव बनाने के लिए कचरा सग्रहण केन्द्र, कचरा संग्रहण वाहन, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत खाद गड्डा, घरेलु एवं सार्वजनिक कचरा पात्र आदि की अनिवार्यता पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। एसएलडब्लयुएम एक्सपर्ट विक्रम सुनारीवाल ने समस्त सहभागीयो को तकनीकी जानकारी प्रदान की एवं सुभम बागोरा एचआरडी सलाहकार ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियो को सुदृढ बनाने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामी पर जानकारी दी। इससे पुर्व कुलजीत सिंह खण्ड समन्वयक आमेट ने ओडिएफ प्लस की तीन श्रेणियो उदयमान उज्जवल एवं उत्कृष्ट पर विचार व्यक्त किये।
कार्यशाला में सहायक विकास अधिकारी प्रेमशंकर जोशी एवं विरेन्द्र छाजेड, ग्राम विकास अधिकारी मन्जु यादव, पिंकी गहलोत, जितेन्द्र छाजेड, मनोज कुमार, वीणा चौहान, गणेश कुवर सहित कनिष्ठ सहायक उपस्थित थे।