परशुराम कुण्ड के सम्पर्क महाअभियान लेकर विचार विमर्श

उदयपुर। विप्र फाउण्डेशन जोन निम्बार्क महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली विधायक एवं विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मनारायण जोशी एवं राष्ट्रीय कार्यकारीणी के राष्ट्रीय सचिव व जोन1ए प्रभारी प्रमोद जी पालीवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश जोन1ए अध्यक्ष के.के. शर्मा द्वारा की गयी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विसीसीआई मैवाड़ संरक्षक, ललित जी पानेरी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामसुन्दर शर्मा, विप्र फाउण्डेशन उदयपुर जिला अध्यक्ष हिम्मतलाल नागदा, निम्बार्क प्राचार्य गुरूदेव सुरेन्द्र जी द्विवेदी, संस्कार शिविर आचार्य पदमकुमार जी शर्मा, आदि ने मंच को सुशोभित किया ।
आज के शपथ ग्रहण समारोह के साथं अरूणांचल के परशुराम कुण्ड पर मुर्ति स्थापना प्रकल्प के साथ परशुराम मुर्ति प्रतिष्ठा को लेकर भी लोगो से सम्पर्क महाअभियान को लेकर विचार विमर्श किया गया। तथा मुर्ति स्थापना लेकर विप्र फाउण्उेशन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री धर्मनारायण जोशी ने अपना वक्तव्य दिया एवं लोगो से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपेक्षा की जिससे इस पुनीत कार्य को ओर अधिक संबल मिल सके। कार्यक्रम अध्यक्ष के.के. शर्मा ने परशुराम कुण्ड को लेकर अपनी बात रखते हुए विप्र फाउण्डेशन की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी एवं समाज हित के लिए किये गये प्रयासो के बारे में लोगो को बताया तथा विप्र की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर विप्र फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा किये जा रहें कार्यक्रमो में युवाओ एवं विद्यार्थियो को एवं महिलाओ को भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर अपने करियर को नई दिशा देकर स्वयं आत्मनिर्भर बने जिसे उनकी भविष्य की एक मजबुत नींव बन सके उनको संबल मिले। प्रतियोगी परीक्षा को लेकर इसके लिए एच. आर. दवे ने विस्तृत जानकारी दी। ओर आगे आने वाले एक्जाम की कैसे तेयारी करें। आदि को लेकर सभी द्वारा अपना विचार दिये।
आज की बैठक कार्यक्रम में विप्र फाउण्डैशन के सत्यनारायण पालीवाल, फाउण्डेशन जोन 1ए युवा प्रकेाष्ठ अध्यक्ष नरेन्द्र पालीवाल, श्याम जी मोड,विजय प्रकाश विप्लवी, केशव जी व्यास, सुरेश जी शर्मा, मगन जोशी, सुभाष नागला, मेनारिया समाज अध्यक्ष बद्रीलाल जी मेनारिया, डाॅ. भंवर हिरावत, लज्जाशंकर नागदा, गेाविन्द पालीवाल, शिवदान शंकर शर्मा, यशवन्त पुजारी, मोहनलाल श्रीमाली, मोहनलाल दशोरा, चन्द्रशेखर परसाई, रघुनाथ पालीवाल, सत्यनारायण गौड, नारायण लाल व्यास, डाॅ सत्यभुषण नागर, श्री दिनेश पानेरी भुपेश चोबीसा, कृष्णकान्त नागदा ,एवं महिला प्रकोष्ठ से प्रदेश संरक्षक अर्चना शर्मा, कुसुम शर्मा, चन्दा ओदिच्य, जिला अध्यक्ष शहर देहात, संगीता व्यास, चित्रा मेनारिया, विद्या शर्मा, एवं अन्य पदाधिकारियों में भावना मोड, अनिता शर्मा, मुद्रिका जोशी,तारा मोड, एवं अन्य महिलाओ ने भाग लिया युवा प्रकोष्ठ से प्रदेश महामंत्री सुनिल शर्मा, अनुराग शर्मा, राजकुमार मेनारिया,यशपाल नागदा, सुनिल पालीवाल, व शहर पदाधिकारी एवं देहात पदाधिकारी, एंव युवा प्रकोष्ठ के कई अन्य सदस्यो ने भी भाग लिया कार्यक्रम संचालन प्रदेश महामंत्री जोन 1ए लक्ष्मीकान्त जोशी एवं धन्यवाद की रस्म शहर अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ व्यास ने अदा की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!