वन स्टॉप सेंटर (सखी सेंटर) का सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण

भीलवाड़ा, 17 फरवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधीकरण,जयपुर के एक्शन प्लान की पालना में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अजय शर्मा के निर्देशानुसार शुक्रवार को अपर जिला न्यायाधीश सचिव श्री राजपाल सिंह ने वन स्टॉप सेन्टर (सखी सेन्टर) , का आकस्मिक निरीक्षण किया।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ने सखी सेन्टर केन्द्र प्रबन्धक श्रीमती अनुराधा राठी से सेन्टर में आने वाली पीड़ित महिलाओ एवं बच्चियों की समस्याओं के निवारण के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की।

सखी सेन्टर पर लंबित प्रकरणों में पीड़िता के लिए उपलब्ध सुविधाओं, स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं, पुलिस सुरक्षा, कानूनी सलाह की विस्तृत जानकारी ली गई एवं अन्य आवश्यक निर्देश दिए ।

सीमित परिवार व बच्चों में अन्तराल रखने के प्रति जागरूकता हेतु जिले में मोबिलाईजेशन सप्ताह का आयोजन 20 फरवरी से

भीलवाडा, 17 फरवरी। मिशन परिवार विकास के अन्तर्गत योग्य दम्पतियों को परिवार कल्याण की सेवाएं प्रदान करने एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में मोबिलाईजेशन सप्ताह (पुरूष नसबंदी पखवाडे) का आयोजन जिले में 20 से 26 फरवरी तक किया जाएगा। इस अवधि में जनसंख्या स्थरीकरण में पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए परिवार कल्याण की सेवाऐं अभियान के रूप में संचालित कर विभिन्न गतिविधियों का संचालन जिले में किया जाएगा। यह पखवाड़ा ‘‘परिवार नियोजन का अपनाओं उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय’’ स्लोगन की अवधारणा पर आधारित होगा। द्वितीय चरण में 27 फरवरी से 05 मार्च तक “सेवा वितरण सप्ताह” के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमे चिकित्सा संस्थानों पर योग्य दम्पतियों को को नसबंदी सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने यह जानकारी देकर बताया कि 20 फरवरी से पुरूष नसबंदी पखवाड़े के प्रथम चरण में लाभार्थियों को नसबंदी कराने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जाएगा साथ हीं एएनएम एवं आशा सहयोगिनी द्वारा योग्य दंपतियों का घर घर जाकर चिन्हीकरण किया जाएगा और पुरुष नसबंदी से संबंधित मिथ्याओं, भ्रम एवं अविश्वास जैसी धारणाओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान जिला स्तर सहित ब्लॉक स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाए जायेगें।

अति0 सीएमएचओ (प.क.) डॉ0 सीपी गोस्वामी ने बताया कि मोबिलाईजेशन सप्ताह के दौरान पहले चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा योग्य दंपतियों को सीमित परिवार रखने के लाभ सहित विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा हो, पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम 3 साल का अंतर हो, की जानकारी दी जायेगी साथ हीं प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाऐं, अंतरा गर्भनिरोधक इंजेक्शन, पुरूषों की परिवार नियोजन में सहभागिता, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाएं और स्थाई व अस्थाई साधनों के उपयोग के लिए प्रेरित किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण में 27 फरवरी से 05 मार्च, 2023 तक “सेवा वितरण सप्ताह” के रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसमे चिकित्सा संस्थानों पर पुरुष लाभार्थियों को नसबंदी सेवाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी। सेवा वितरण सप्ताह के दौरान गुणवत्तापूर्ण नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी। इसके लिए जिला स्तर से चिकित्सा संस्थानों पर सेवाएं प्रदान करने हेतु प्लान तैयार कर सेवा प्रदाताओं सर्जन की टीम का गठन किया जाएगा और परिवार कल्याण में बेहतर लक्ष्य अर्जित किए जाएगें।

माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण की जिला स्तरीय बैठक 21 फरवरी को

भीलवाड़ा, 17 फरवरी। माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण की जिला स्तरीय बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 21 फरवरी को सायं 4ः40 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित होगी। यह जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने दी।

वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी अध्यक्ष (राज्य मंत्री) राम सिंह राव का भीलवाड़ा दौरा

भीलवाड़ा, 17 फरवरी। वंशावली संरक्षण एवं संवर्धन अकादमी अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री राम सिंह राव शनिवार को गंगरार चित्तौड़गढ़ से सायं 4 बजे प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे  तहसील रायपुर के सिंहपुर पहुंचेंगे जहां सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
श्री राव तत्पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!