वीएमओयू में अब महिलाओं के लिए निःशुल्क हैं सभी पाठ्यक्रम प्रवेश सत्र जनवरी 2023 के लिए आवेदन 28 तक

उदयपुर 16 फरवरी। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश सत्र जनवरी 2023 के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी हैं जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी हैं।
संस्थान की निदेशक डॉ. रश्मि बोहरा ने बताया कि विश्वविद्यालय में राजस्थान की महिला छात्राओ के लिए बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना के अंतर्गत शुल्क पुनर्भरण की सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी गई है,ं इस योजना से सम्बंधित दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन स्कॉलरशिप विकल्प पर उपलब्ध हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए छात्राओं के पास जन आधार कार्ड होना अनिवार्य हैं। विद्यार्थी अपनी एस.एस.ओ. आईडी से लॉग-इन कर सिटीजन एप जी-2 सी के स्कॉलरशिप आइकन पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। अन्य विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रम हेतु विश्वविध्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पाठ्यक्रम से संबंधी समस्त जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्टस के माध्यम से प्राप्त की जा सकती हैं।
डॉ. रश्मि बोहरा ने यह भी बताया कि वर्तमान मे वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय राज्य का एक मात्र ऐसा विश्वविद्यालय हैं जो अपनी लचीली सेवाओ के कारण राज्य मे अपना स्थान अद्वितीय बनाये हुए हैं विद्यार्थियों को साल में 2 बार प्रवेश एवं 2 बार परीक्षा देने का अवसर मिलता है। विद्यार्थियों अपनी नौकरी या अन्य प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के तैयारी के साथ विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को घर बैठे ही बिना व्यक्तिगत रूप से विश्वविद्यालय मे उपस्थित हुए ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश लेने, पाठ्य सामग्री, परीक्षा परिणाम एवं डिग्री विद्यार्थियों के घर पर ही उपलब्ध करवाने वाला प्रदेश का एक मात्र विश्वविद्यालय हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!