डूंगरपुर, 16 फरवरी/ राज्य सरकार की पांच प्रोत्साहन योजनाओं की अंतिम तिथि संशोधन कर 25 फरवरी निर्धारित की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल ने बताया कि आर्थिक वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की राजकीय विद्यालयोें में अध्ययनरत छात्राओं की साईकिल वितरण योजना, आर्थिक कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा अलंकार पुरस्कार योजना, विमुक्त घूमन्तु एवं अर्द्वघूमन्तु समुदाय के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क साईकिल वितरण, आर्थिक पिछड़ा वर्ग के सामान्य वर्ग के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों हेतु 15 हजार रूपयें की प्रोत्साहन योजना, राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं हेतु कस्तुरबा गांधी विशेष सावधी जमा रसीद योजना के ऑनलाइन आवेदन पत्र शालादर्पण बेनिफिश्यरी स्कीम पोर्टल के माध्यम से आमंत्रित किये गये थे।
उन्होंने बताया कि जिले के समस्त राजकीय, निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान द्वारा पांच योजनाओं के ऑनलाइन प्रस्ताव तैयार कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक, माध्यमिक को भिजवाय जाने की अंतिम तिथि संशोधन कर 25 फरवरी निर्धारित की गई है। इसलिए संस्था प्रधानों का उत्तरदायित्व रहेगा कि वे इस कार्य में लापरवाही ना बरतें व पात्र विद्यार्थियों के आवेदन अंतिम तिथि से पूर्व ऑनलाइन अग्रेषित करावें। विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट से प्राप्त किये जा सकतें है।