डंूगरपुर, 15 फरवरी/ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र डंूगरपुर द्वारा युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बुधवार को साई पैलेस होटल डंूगरपुर में किया गया।
जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार मीणा ने बताया कि कार्यक्रम का परिचय देते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि युवाओं में नेतृत्व की भावना विकसित हो इस प्रकार लीडर बनाने हेतु उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है तथा 15 से 17 फरवरी को विभिन्न विभागों के वक्ता ग्रामीण विकास एवं जन कल्याणकारी योजना की जानकारी देेगे। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि उप सभापति सुदर्शन जैन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आबादी में 60 प्रतिशत युवा है, इसलिए देश का भविष्य युवाओं पर आधारित है एवं भारत के निर्माण में युवाओं की मुख्य भूमिका है। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्य वक्ता नरेन्द्र ने कहा कि युवाओं को राष्ट्रीय निर्माण के महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। देश का नौजवान आज दिशा भटक रहा है, उनका सही दिशा में लाना है। युवाओं को खेल के माध्यम से जोडना चाहिए तथा हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है, उसको जीवन में अपनाना चाहिए। युवाओं को देश हित में कार्य कर एक नये भारत का निर्माण करना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पार्षद राजीव चौबीसा तथा पूर्व जिला युवा बोर्ड के सदस्य ने युवाओं से आह्वान किया है कि इस शिविर में तीन दिन तक विभिन्न विभागों की योजना केन्द्र सरकार की योजना राज्य सरकार की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करे। नेतृत्व की भावना युवाओं में होनी चाहिए अपने व्यक्तित्व का विकास कर अच्छे लीडर बने। अग्रणी जिला प्रबंधक बैक ऑफ बडौदा जे.पी. मीणा ने राजस्थान की फ्लैगशिप योजना की जानकारी प्रदान करते हुए युवाओं को बेरोजगारी खत्म करनी चाहिए तथा कौशल विकास से अपने रोजगार का साधन अपनाने पर जोर दिया। खाते खोलने की जानकारी देते हुए समस्याओं का समाधान किया महिलाओं को कौशल विकास में सिलाई के माध्यम से अपने रोजगार को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने बताया कि तृतीय सत्र में एडब्ल्यू जी संस्था से वसीम खांन एवं साजिन खांन ने युवाओं का समूह बनाकर टास्क देते हुए नेतृत्व एवं टीम भावना के गुणों को विकसित करने का कार्य किया। साथ ही उन्होंने बताया कि किस प्रकार गांव की किसी भी समस्या का समाधान युवा समूह बनाकर कर सकतें है तथा सिलाई प्रशिक्षण, मोबाईल रिपेयर प्रशिक्षण एवं कम्प्यूटर कार्य के लिये सीएसआर फण्ड के माध्यम से युवा रोजगार प्राप्त कर सकतें है। कार्यक्रम में विभिन्न ब्लॉक के 40 युवाओं ने भाग लिया जो तीन दिन तक इस प्रशिक्षण में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन धीरज जोशी ने किया तथा आभार व्यक्त अमृतलाल लेखाकार ने किया।