जिला कलक्टर रहे कोटड़ा क्षेत्र के दौरे पर

उदयपुर, 15 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा बुधवार को कोटड़ा क्षेत्र के सघन दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विकास कार्यों, नरेगा साईट्स और अन्य स्थानों का दौरा किया और अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक लेते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

सरकारी कार्यालयों के देखे हाल:
आज सुबह क्षेत्रीय भ्रमण पर निकले कलक्टर ने कोटड़ा मुख्यालय पर स्थित उपखंड कार्यालय, उपकोष कार्यालय, पंचायत समिति और मेरपुर उप तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर आम जनों को दी जाने वाली सेवाओं और लंबित कार्यों के बारे में जानकारी ली और यहां संधारित होने वाले रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संवाद दौरान कहा कि सरकारी कार्यालयों में आने वाला कोई भी व्यक्ति बेरंग न लौटे। उन्होंने हर परिवादी को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनने और संबंधित कार्यों को भी प्राथमिकता से संपन्न करने के निर्देश दिए

विकास कार्यों में गुणवत्ता बरतने के दिए निर्देश:
क्षेत्रीय भ्रमण दौरान जिला कलक्टर ने देवला और कोटड़ा क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों में हर पात्र को रोजगार दिलाने के साथ ही गुणवत्ता सुनिश्चित करने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रही कार्यशाला और राजीविका क्लस्टर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राजीविका महिलाओं से आयजनक गतिविधियों और इसमें आ रही समस्याओं के बारे में बातचीत की।

गतिमान प्रशासन शिविर का लिया जायजा:
इस मौके पर उन्होंने 17 फरवरी से क्षेत्र में शुरू होने वाले गतिमान प्रशासन बस के शिविर के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय दल की तैयारियों का भी जायजा लिया और निर्देश दिए कि अधिकाधिक ग्रामीणों को इन शिविरों से लाभान्वित करें ताकि विकास कार्यक्रमों व योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिया जा सके।
इस दौरान कलक्टर ने उप तहसील मेरपुर के निरीक्षण के साथ ही मेरपुर में प्रस्तावित रीको के औद्योगिक क्षेत्र का दौरा भी किया और यहां पर औद्योगिक क्षेत्र के विकास संबंधित प्रक्रियाओं को त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान विकास अधिकारी धनपतसिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!