जिला स्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोडेंगे- जिला कलक्टर

साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

राजसमंद।   विभिन्न विभागों के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

 बैठक में जिला कलक्टर ने विभागवार संपर्क पोर्टल पर दर्ज पेंडिंग प्रकरणों का समय पर  निस्तारण करवाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।

जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे ।

बैठक में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों के शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के लिए अध्यापकों को बच्चों के साथ मेहनत करने की आवश्यकता हैं।

 इसके साथ ही उन्होंने जिले में अफ्रीकन स्वाइन फ्ल्यू की स्थिति की रिपोर्ट माँगी ।

बैठक में जिला कलेक्टर ने विधुत विभाग,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग,सार्वजनिक निर्माण विभाग,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्साह चैधरी, उपखंड अधिकारी डॉ दिनेश राय सापेला, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र गगड़, नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, चिकित्सा अधिकारी प्रकाश चन्द्र शर्मा, सहायक निदेशक समाज कल्याण जय प्रकाश चारण आदि उपस्थित थे।

–00—

उचयएमनेस्टी एंवम् स्वैच्छिक भार वृद्वि योजना 31 मार्च तक

राजसमंद।  विधुत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने हेतु एमनेस्टी एंवम् स्वैच्छिक भार वृद्वि योजना चलाई जा रही है इसमे स्वैच्छिक भार वृद्वि योजना के तहत कृषि उपभोक्ता दो माह की धरोहर राशि रू. 60-ंउचय प्रति एच.पी. जमा करवा कर भार वृद्वि करवा सकता है और यह स्कीम 31 मार्च तक जारी रहेगी ।इसके साथ ही एमनेस्टी योजना के तहत 31 दिसम्बर 2022 से पूर्व सभी श्रेणी के कटे हुए

कनेक्शन पर लगने वाले विलम्ब शुल्क एंवम् ब्याज पर शत प्रतिशत की छूट 31 मार्च तक जारी रहेगी । यह जानकारी सहायक अभियंता के सी खटीक ने दी हैं।

–00—

कृषिको को तारबंदी एवं खेततलाई योजना की जानकारी के लिए 15 फरवरी से विशेष शिविर

राजसमंद।  कृषि विभाग द्वारा खेत में फसल सुरक्षा के लिए तारबंदी योजना एवं वर्षा जल संरक्षण एवं इसमें समुचित तथा क्रांतिक अवस्था पर प्रयोग के लिए खेतलाई की योजना लागू है। इसमें सरकार द्वारा अनुदान का प्रावधान भी है। अतः इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर मौके पर ही आवेदन ऑनलाइन कराने के लिए 15 फरवरी से प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी होगी।

इस प्रकार दिनांक 15 फरवरी को पीपली आचार्यन, भावा, भाणा, कुंवारिया, फियावडी, बिनोल, महासतियों की मादड़ी, राज्यावास, भाटोली, बडारडा, पीपरडा, फरारा, साकरोदा, सांगठकला, पिपलान्त्री, मुंडोल, पसुन्द, केलवा, पड़ासली, देवपुरा, चारभुजा, रिछेड़, झीलवाड़ा, थुरावड, टाडावाडा गुजरान, लाम्बोडी, खरनोटा, अंटालिया, धानिन, मोरचा, ओलादर, बड़गांव, मजेरा, कोयल, कालिंजर, समीचा, केलवाड़ा, तलादरी, कड़िया, वरदडा, कांकरवा, कणुजा, बनोकडा, सेवन्त्री एवं 16 फरवरी को मोही, घाटी, एमडी, कानादेव का गुड़ा, पुठोल, सुन्दरचा, बोरज, बामनटुकड़ा, आत्मा, खटामला, मानवतो का गुड़ा, साथिया, जनावद, सुखार, गजपुर, उसर, गवार, आंतरी, पिपाणा, ओड़ा, कुंचोली, पीपला, उमरवास तथा  17 फरवरी को धायला, तासोल एवं दिनांक 19 फरवरी को वणाई मे ये विशेष शिविर आयोजित होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!