डेल्फ़िक गेम्स ऑफ़ राजस्थान के चौथे और आखिरी दिन ‘फ्रेबिक ऑफ़ ट्रेडिशन’ सेशन आयोजित

— अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाड़मेर की फैशन डिजाइनर और राजीविका की ब्रांड एम्बेसडर श्रीमती रुमा देवी ने कला प्रेमियों से किया संवाद —

 जयपुर, 12  फरवरी। इंसान के इरादे बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल भी उसके सामने नहीं ठहर सकती। मजबूत इरादे और इच्छा शक्ति के बल पर ही सफलता के शिखर पर पहुंचा जा सकता है। ऐसी ही सफलता और संघर्ष की कहानी है अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बाड़मेर  की फैशन डिजाइनर और राजीविका की ब्रांड एम्बेसडर  श्रीमती रुमा देवी की।
जवाहर कला केंद्र में डेल्फ़िक काउन्सिल ऑफ़ राजस्थान की और से आयोजित डेल्फ़िक गेम्स ऑफ़ राजस्थान के चौथे और आखिरी दिन रविवार को  रुमा देवी कला प्रेमियों और नवोदित डिजाइनर्स से रु-ब-रु हुई। उन्होंने अपने सहज और अनूठे अंदाज में उपस्थित लोगों से संवाद किया और उनके सवालों के जवाब दिए।
इस अवसर पर उन्होंने संघर्ष से सफलता की अपनी जीवन यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।  अभावों के बीच पली-बढ़ी रुमा देवी की पढ़ाई  आठवीं कक्षा में ही  छूट जाने के बावजूद  उन्होंने हार  नहीं मानी और अपनी एक अलग पहचान बनाने और आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य से अपनी दादी से बचपन में सीखे  कशीदाकारी के काम से शुरुआत की। बैग की सिलाई करने के लिए उनके पास मशीन नहीं थी और न ही खरीदने के लिए संसाधन।
 ऐसे में उन्होंने अपने जैसी अन्य महिलाओं को साथ में जोड़ते हुए दस महिलाओं का  एक स्वयं सहायता समूह बनाया और बाड़मेर की  एक संस्था के सहयोग से धीरे धीरे अपने काम को विस्तार दिया। अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज वे अपने साथ करीब 30 हजार महिलाओं को जोड़कर उनको रोजगार दिला रही हैं। इन ग्रामीण महिलाओं के द्वारा तैयार कपड़ों की देश -विदेश में भारी मांग है। श्रीमती रुमा देवी अपने ग्रुप की महिलाओं के साथ भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में प्रदर्शनी और फैशन शो भी कर चुकी है।
कई पुरस्कार और सम्मान हासिल करने वाली  रुमा देवी ने सादगी को जीवन का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि  हमें हमारी मूल पहचान और पहनावे पर गर्व करना चाहिए।हम चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हम चलें जाये मगर अपनी संस्कृति को न भूलें।  श्रीमती रुमा देवी  ने महिलाओं को सन्देश दिया कि वे एक दुसरे का सम्मान करते हुए आपस में सहयोग की भावना से स्वावलम्बी बनें।
इस अवसर पर राजस्थान डेल्फ़िक काउन्सिल की अध्यक्ष और प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा और इंडियन डेल्फ़िक काउन्सिल के अध्यक्ष श्री एन.एन.पांडे ने शॉल ओढ़ाकर  श्रीमती रुमा देवी का सम्मान किया। कार्यक्रम में इंडियन डेल्फ़िक काउंसिल के पदाधिकारी, हस्त शिल्प कलाकार,नवोदित डिजाइनर्स और  कला प्रेमी उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!