उदयपुर, 11 फरवरी। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शनिवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का निरीक्षण करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
कलक्टर मीणा आज दोपहर में ग्राम पंचायत चीरवा व सरी पहुंचे और यहां पर महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत संचालित कार्यस्थल पर पहुंच कर श्रमिकों की उपस्थिति और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। कलक्टर ने मौके पर नरेगा संबंधित रिकार्ड का भी निरीक्षण किया और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने श्मशान घाट, पंचफल निर्माण, खेल मैदान निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए कार्य प्रारंभ होने की तिथि, समाप्त होने की तिथि तथा अब तक पूर्ण हुए कार्य की गुणवत्ता के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर उन्होंने ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड को भी जांचा। इस दौरान नरेगा अधिशासी अभियंता राजीव प्रकाश माथुर भी मौजूद थे।
उदयपुर में निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर 13 से
उदयपुर, 11 फरवरी। राजकीय आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में 18 वें पांच दिवसीय निःशुल्क पंचकर्म चिकित्सा शिविर 13 फरवरी से आयोजित किया जाएगा।
प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि औषधालय में पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के प्रति रूझान को देखते हुए आगामी 29 महीनों में 55 पंचकर्म चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को अग्निकर्म चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा।
औदीच्य ने बताया कि चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला में 12 फरवरी को स्वर्ण प्राशन शिविर सुबह 9 से 11 बजे तक सिंधी बाजार औषधालय में आयोजित किया जाएगा।