बजट मेें बांसवाड़ा को मिली अनेकानेक सौगातें

बांसवाड़ा, 10 फरवरी। राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को पेश वर्ष 2023-2024 के बजट में बांसवाड़ा जिले को अनेकानेक सौगातें दी गई है। खासतौर से आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सड़क एवं सिंचाई क्षेत्र विस्तार के क्षेत्र में घोषणाएं की गई है।

घोषणाओं पर एक नजर
जनजाति क्षेत्र के युवाओं हेतु गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा में ऊष्मायन और नवाचार केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। प्रदेश में उच्च शिक्षा के विस्तार के क्रम में बांसवाड़ा के परतापुर गढ़ी में राजकीय महाविद्यालय खोला जायेगा। राज्य में तकनीकी शिक्षा के विस्तार हेतु पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में विभिन्न ब्रांच एवं पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा के अंतर्गत बांसवाड़ा के राजकीय सहशिक्षा पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में नोन इंजीनियरिंग शाखा प्रारंभ की जायेगी।

प्रदेश में उच्च स्तरीय खेल सुविधायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खेल स्टेडियम व खेल अकादमी स्थापित करने के साथ विभिन्न खेल सुविधाये विकसित की जायेंगी, इसके अंतर्गत बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की गई। बांसवाड़ा में फूटबॉल की अकादमी शुरू की जायेगी।

चिकित्सा एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के तहत बांसवाड़ा जिले में मेडिकल कॉलेज में क्रिटीकल केयर ब्लॉक स्थापित करने की घोषणा, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण करने की दिशा में सल्लोपाट (बागीदौरा) के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में क्रमोन्नयन की घोषणा की गई।  कुशलगढ़ के जीवाखूंटा,रोहनवाडी गागडतलाई,छाजा आनन्दपुरी को  उप स्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नयन की घोषणा की गई। बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ कस्बे के भीलकुंआ में ट्रोमा सेन्टस की स्थापना की घोषणा की गई।

प्रत्येक जिले के 3- प्रमुख क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों के विकास स्वीकृत किये गये, जिसके तहत बांसवाड़ा जिले के सागडूंगरी से गुजरात सीमा मय पुलिया 23 किमी, चौरड़ी चौराहा से मोना डूंगर तक 36 किमी, उदयपुर-बांसवाड़ा सड़क पर पुलिया निर्माण, बांसवाड़ा-खमेरा सड़क एवं नेगरेट से घाटोल 30 किमी, पाटन से कदवाली छोटी एमपी सीमा कुशलगढ़ 24 किमी सड़कों का सुदृढ़ीकरण 150 करोड़ की लागत से होगा। आबापुरा (गामदा) से झरनिया बोरिया, पालसवानी सड़क पर पुल निर्माण 14 करोड़ 84 लाख रूपये की लागत से होगा।

अल्पसंख्यकों के उत्थान हेतु छात्रावासों के निर्माण के अंतर्गत बांसवाड़ा जिले में छात्रावास निर्माण की घोषणा की गई। बांसवाड़ा जिले के सज्जनगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जायेगी।घाटोल के मुड़ासेल में 33/11 केवी जीएसएस की स्थापना की जायेगी।कुशलगढ़ के छोटी सरवा में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी।डूंगरा छोटा कुशलगढ़ में उपतहसील खोली जायेगी। आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिले के कलस्टर को सौर ऊर्जा आधारित कम्यूनिटी लिफ्ट एरिगेश्न प्रोजेक्ट में शामिल किया जायेगा। इससे 85 हजार किसान लाभान्वित होंगे। इन पर 275 करोड़ रूपये व्यय होंगे। वहीं बांसवाड़ा जिले में मिनी फूट पार्क खोला किया जायेगा।

माही नदी को लूणी नदी से जोड़ने के साथ माहीबांध एवं नर्मदा नदी नहर की संयुक्त परियोजना का सर्वे करवाकर पश्चिमी राजस्थान केनाल परियोजना की डीपीआर बनाने की भी घोषणा की गई वहीं माही वृहद सिंचाई परियोजना के कमाण्ड क्षेत्र में 550 करोड़ रूपये की लागत से नालों को पक्का करने के कार्य करवाए जाएंगे।

बांसवाड़ा जिले में अनास नदी पर सांग डूंगरी एनिकट का 80 करोड़ की लागत से, अनास नदी पर थापड़ा एनिकट लिफ्ट सिंचाई परियोजना का

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!