बांसवाडा,9 फरवरी। प्रबन्ध निदेशक राज. अनु. जाति जनजाति विŸा एवं विकास सह. नि. लि. जयपुर की अनुपालना में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति विŸा एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा) द्वारा विŸाीय वर्ष 2022-23 के ऑनलाईन ऋण आवेदन करने हेतु पोर्टल को प्रारम्भ किया गया था।
अनुजा निगम द्वारा बताया कि जिले के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी एवं दिव्यांग व्यक्तियों को राष्ट्रीय निगमों से रियायती ब्याज दर पर स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं में ऋण उपलब्ध करवाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। अनुजा निगम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 कर दी गई है। इस योजना के तहत ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति ई-मित्रा या स्वंय की एसएसओ आई.डी. के माध्यम से जनाधार कार्ड के जरिये ऑनलाईन आवेदन भर सकते है तथा ऋण से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय परियोजना प्रबन्धक राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति विŸा एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा निगम) बांसवाड़ा से प्राप्त कर सकते है।
जिला स्तर पर सीधा प्रसारण टीएडी भवन में
बांसवाडा, 9 फरवरी/मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 10 फरवरी को बजट प्रस्तुत किया जाएगा। बचत राहत व बढ़त विषय पर आ रहा राजस्थान का बजट -2023 बांसवाडा जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस बजट का प्रसारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की जा रही है। वही पंचायत व ग्राम पंचायत पर सीधा प्रसारण की व्यस्थाओं के लिए अधिकारियों को पाबन्द कर दिया गया है। बजट का सीधा प्रसारण प्रातः 11 बजे से होगा।
प्रशासन द्वारा राजिविका एवं सूचना एंव प्रौधोगिक विभाग द्वारा जिले पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित टीएडी भवन के सभागार में बजट प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के अपने- अपने राजीव गांधी सेवा केन्द्र वीसी केन्द्र पर पर गा्रम पंचायत क्षेत्र में ई मित्र प्लस मशीनों,लेपटॉप, कम्प्यूटर व टीवी के माध्यम से सीधे प्रसारण करवानें के निर्देश दिए है।उन्होंने आमजन से अपील की हैकि मुख्यमंत्री की ओर से प्रस्तुत किए जाने वाले बजट के सीधे प्रसारण के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का लाभ उठावें।
रोजगार शिविर का आयोजन आज
बांसवाडा, 9 फरवरी। जिला रोजगार कार्यालय (मॉडल कॅरियर सेंटर) बांसवाडा द्वारा निजी क्षेत्र की कम्पनी में नौकरी पाने के लिए 10 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय(मॉडल कॅरियर सेंटर), एस.पी.चौराहा, सिविल लाईन, बांसवाड़ा में रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें चेकमेट सिक्योरिटी कंपनी अहमदाबाद द्वारा सुरक्षाकर्मी के 70 पदों पर भर्ती की जावेगी। इस शिविर में केवल पुरूष हेतु साक्षात्कार लिए जावेगें। ऐसे युवा जिनकी आयु 18 से 36 वर्ष के मध्य होना चाहिए एवं 10वी पास होना अनवार्य है। तथा आशार्थियों की न्यूनतम ऊंचाई 5ष्6श् होना चाहिए। जिसमें ड्यूटी समय 8 से 12 घंटे एवं वेतन 13000 से 17000 रूपयें प्रतिमाह रहेगा साक्षात्कार की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 10वी की ऑरिजनल मार्कशीट एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है इसके साथ ही ऐसे आवेदक जो प्रशिक्षण लेना चाहते हैं एवं जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य है उनके लिए राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम द्वारा बांसवाडा जिले में इसंचालित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण (इलेक्ट्रिशियन, जनरल डयूटी असिंसटेन्ट, लॉजिस्टिक इनवेन्ट्री क्लर्क, वेयरहाउस पैकर) के लिए आवेदन आंमंत्रित किये जायेगें। शिविर में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही रहेगा।