14 फरवरी तक सत्यापन रिपोर्ट सौंपने के निर्देश

डूंगरपुर, 08 फरवरी/जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिले में उड़ान योजना की र्प्रगति व योजना का लाभ पात्र किशोरियों और महिलाओं तक पहुंचाने के रोडमैप पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने उड़ान योजना के अन्तर्गत सैनेटरी नेपकिन वितरण की समीक्षाा करते हुए 14 फरवरी तक ई-औषधी पोर्टल पर प्राप्त एवं सैनेटरी नेपकिन वितरण का रिवर्स एन्ट्री के द्वारा सत्यापन करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग करते हुए वितरण के बारेे में जानकारी प्राप्त कर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये है।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने आंगनबाड़ी केन्द्रों, राजकीय विद्यालयों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत किशोरियों तक सैनेटरी नेपकीन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए इसे एक मिशन के रूप में लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य सरकार ने जिस मंशा के साथ शुरू की है, उसे धरातल पर साकार करना हम सबकी जिम्मेदारी है। महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए यह योजना बहुत महत्वपूर्ण है। मुफ्त सेनेटरी नैपकिन मिलने से महिलाओं छात्राओं, किशोरियों को अच्छा स्वास्थ्य और हाइजीन की सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि आई एम शक्ति उड़ान योजना की घोषणा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सितंबर, 2021 में की थी। इसके पश्चात भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवंबर, 2021 को इसका शुभारंभ किया गया। योजना के अंतर्गत बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं को प्रतिमाह 12 सैनेटरी पैड का मुफ्त वितरण किया जाता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इन्द्रा लठ्ठा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विपुल शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी, समाज कल्याण के उप निदेशक अशोक शर्मा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मोतीलाल मीणा, टीएडी के शिल्पा मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमृतलाल कलाल, एडीईओ हर्षित चौबीसा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

सिलिकोसिस प्रभावित क्षेत्रों में फैक्ट्रियों का निरीक्षण
अवैध रूप से खनिज निर्गमन पर एक लाख तीन हजार 500 का वसूला जुर्माना
डूंगरपुर, 08 फरवरी/जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री के निर्देश पर उपखण्ड बिछीवाड़ा में उपखण्ड अधिकारी मोहकम सिंह एवं खनिज अभियंता नरेन्द्र खटीक ने रीको इन्डरस्ट्रीज एवं उद्योगों में ओवरलोडिंग वाहन का निरीक्षण कर जुर्माना वसूल किया है।
उपखण्ड अधिकारी मोहकम सिंह ने बताया कि बिछीवाड़ा में क्वार्टज पत्थर, सॉप स्टोन के उद्योगों का निरीक्षण किया एवं सिलिकोसिस के बारे में जानकारी प्रदान की। सिलिकोसिस से बचने के लिये मास्क पहनना, पानी का छिडकाव करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पांच क्वार्टज एवं एक सोप स्टोन के उद्योग को देखा जिसमें निरीक्षण के दौरान अधिकतर उद्योगो में काम करने वाले श्रमिकों के सिलिकोसिस के बचाव के लिये मास्क एवं अन्य सुरक्षा उपाय नहीं होने पर अधिकारियों द्वारा मास्क का वितरण किया गया व उद्योग मालिको को पाबंद किया गया। साथ ही उन्होंने हिदायत दी कि अगले निरीक्षण में नियमों की अवहेलना करने पर भारी जुर्माना लगाया जाकर उद्योग को सील किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उदयपुर जिले के खेरवाड़ा से एक डम्पर आता हुआ पाया गया, जिसमें अनुमत मात्रा से अधिक खनिज भरा हुआ मिला, जिस पर अवैध निर्गमन की कार्यवाही करते हुए डंपर को जब्त किया एवं एक लाख तीन हजार 500 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। निरीक्षण के दौरान श्रम मोहम्मद अली एवं खनिज अभियंता से मीनाक्षी व्यास मौजूद रहे।

पुलवामा शहीदों की याद में 14 फरवरी को रक्तदान शिविर
डूंगरपुर, 08 फरवरी/पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में 13 व 14 फरवरी को विभिन्न स्थानों पर स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना सिंघल ने बताया कि 13 फरवरी को जीवन रक्षा अस्पताल सीमलवाड़ा एवं 14 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 तक एमएमबी ग्रुप डंूगरपुर द्वारा ब्लड बैंक एवं श्री राम जन्मोत्सव आयोजन समिति डंूगरपुर द्वारा शहीद पार्क के सामने दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त रक्तदान षिविर में प्रभारी अधिकारी डष्. सिद्धि रोत एवं चिकित्सा अधिकारी डष्. तुराब अली खुषनुद तथा ब्लड बैंक पीआरओ पदमेश गांधी के निर्देषन एवं षिविर संचालन व प्रभारी रामलाल डामोर मय ब्लड बैंक टीम के द्वारा कार्य सम्पादित किया जाएगा। मेडिकल कष्लेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डष्. महेष पुकार, जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. महेन्द्र डामोर ने अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर शहीद जवानांे को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है।

बाल विवाह रोकने के लिए व्यापक जन चेतना जरूरी: जिला कलक्टर एल.एन.मंत्री
अबूझ सावों पर बाल विवाह रोकने के लिए बनाई टास्क फोर्स
डूंगरपुर, 08 फरवरी/जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियों को अक्षय तृतीया (आखातीज) 24 अप्रैल एवं पीपल पूर्णिमा 5 मई सहित अन्य वैवाहिक मुहूर्तों पर बाल विवाह को रोकने के निर्देश प्रदान किये है। जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने समस्त ब्लॉक अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टॉस्क फोर्स गठित करें। टास्क फोर्स में पटवारी, सरपंच, वार्ड पंच, ग्राम विकास अधिकारी, एएनएम, आशा सहयोगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, बीट कॉन्सटेबल आदि के साथ मिलकर बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही करें।
स्कूलों में देंगे बाल विवाह रोकने का संदेश:-
बाल सरंक्षण इकाई की बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बाल विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना प्राप्त होने पर प्रशासन को अवगत कराने के निर्देश दिये। बाल विवाह के नुकसान के प्रति आम जन को जागरूक करने में जनप्रतिनिधियों, सरपंच, वार्डपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों का सहयोग लेने के निर्देश प्रदान किये है। बाल विवाह रोकने के लिए समस्त ब्लॉक स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय हितधारकों द्वारा विशेष अभियान चलाकर इसका प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है, जिससे लोगों में जन जागरूकता का प्रचार-प्रसार हो सकें। उन्होंने विद्यालयों में बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणामों पर जानकारी प्रदान करने तथा बाल विवाह से संबंधित निबंध, पोस्टर, प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देेश दिये है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इन्द्रा लठ्ठा, समाज कल्याण के उप निदेशक अशोक शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक पंकज द्विवेदी, सहायक निदेशक जयप्रकाश शुक्ला, मोतीलाल मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!