मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से
आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मिली मुक्ति
भीलवाड़ा, 7 फरवरी। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र मांडल में सुवाणा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पदयात्रा व मोहल्लेवार जनसुनवाई की। इस दौरान श्री जाट ने आमजन की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़नें का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। श्री जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है। इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख रूपये तक का इलाज निःशुल्क कर दिया गया है। इलाज का पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही है। आमजन के लिए आईपीडी-ओपीडी उपचार, सभी प्रकार की दवाइयां और महंगी जांचें निःशुल्क कर दी गई हैं। साथ ही, प्रदेशवासियों को 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है।
राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा अपने चार वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर प्रयोग किए गए हैं जो सार्थक साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर तबके को गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं। बालिका शिक्षा को बढावा देने हेतु कन्या महाविद्यालय खोले जा रहे है।
कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी डॉ पूजा सक्सेना, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता विनीत सक्सेना, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
श्री जाट 8 फरवरी को प्रातः 8 बजे सर्किट हाउस से प्रस्थान कर विधानसभा क्षेत्र माण्डल में करेड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पदयात्रा एवं जनसुनवाई करेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगें। राजस्व मंत्री 9 फरवरी को प्रातः 8ः30 बजे विधानसभा क्षेत्र माण्डल के माण्डल कस्बे पदयात्रा एवं मोहल्ले वाइज जनसुनवाई करेंगे व सायं 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।