आयुष महासंघ ने वेतन विसंगति को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

प्रतापगढ़, 6 फरवरी। सोमवार को आयुष महासंघ प्रतापगढ़ की तरफ से केंद्र हो या राजस्थान वेतन भत्ते एक समान के तत्वाधान में प्रतापगढ़ जिले के आयुर्वेद होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारियों ने अपनी वेतन विसंगतियों में संशोधन करने के लिए मिनी सचिवालय में जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव को ज्ञापन मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार जयपुर के नाम दिया। जिसमें आयुष चिकित्सा अधिकारियों को भी एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के समान पे ग्रेड एवं वेतन भत्ते दिए जाने की मांग की गई है। यह वेतन विसंगति 2013 के बाद पैदा हो गई है, उसको दूर कर सभी चिकित्सकों को समान वेतन भत्ते आयुष महासंघ के लिए जाने की मांग की गई है।

ज्ञापन में आयुष महासंघ के डॉ. सुरेशचंद्र गुप्ता (अध्यक्ष), डॉ. मुकेश कुमार शर्मा (उपाध्यक्ष), डॉ. शिवचरण लाल शर्मा (महासचिव), डॉ. कमलकांत शर्मा (राजस्थान महासंघ प्रतिनिधि), ब्रजभूषण शर्मा (समिति सदस्य), डॉ. मनीषा मीणा (महिला प्रतिनिधि), डॉ. गायत्री कुमावत होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी, डॉ. जीनत परवीन यूनानी चिकित्सा अधिकारी,डॉ आरती दवे सहित कई चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

ब्लाॅक नोडल बैठक आयोजित

प्रतापगढ़, 6 फरवरी। ब्लॉक नोडल प्रभारी आयुर्वेद विभाग वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार शर्मा द्वारा राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर प्रतापगढ़ में सोमवार को प्रतापगढ़ ब्लाॅक के आयुर्वेद औषधालय प्रभारी की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में विभिन्न औषद्यालय के प्रभारियों के अभाव अभियोग पर चर्चा कर उक्त अभाव अभियोग को उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग प्रतापगढ़ को प्रेषित कर उनके निराकरण के लिए निवेदन किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!