आरोग्यम योग प्रशिक्षण एवं चिकित्सा शिविर में उमड़ी भीड़

उदयपुर, 16 जून। भारतीय संस्कृति अभ्युत्थान न्यास, आरोग्य भारती एवं एनएमओ द्वारा “अरोग्यम” योग प्रशिक्षण एवं योग चिकित्सा शिविर सेक्टर 4 स्थित विद्यानिकेतन में आयोजन किया जा रहा है। शिविर के प्रथम सत्र में योग प्रशिक्षण, द्वितीय सत्र में योग द्वारा चिकित्सा सत्र एवं तृतीय सत्र में योग निद्रा का अभ्यास करवाया जा रहा है। 

न्यास के सचिव पंकज पालीवाल ने बताया की प्रथम सत्र में आज योग करने वालो का उत्साह चरम पर था, पुरुष एवं महिला मिलाकर कुल 150 सँख्या जिन्होने योगाभ्यास किया कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलन राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने किया । प्रो. सारंगदेवोत स्वंय पुरे सत्र में योगाभ्यास किया साथ ही योग चिकित्सा का लाभ भी लिया । इसी तरह अभी तक कुल 80 लोगों ने योग एवं मुद्रा द्वारा चिकित्सा ली है एवं तृतीय सत्र में कुल 56 लोग योग निद्रा का अभ्यास कर रहे है।  

योग शिक्षक श्रीवर्द्धन ने बताया की अभी तक विभिन्न बीमारियों हृदय रोग, ब्लॉकेज, मधुमेह, माहवारी, थायराइड, अस्थमा, स्पोंडलाइटिस, स्लिप डिस्क, कमर दर्द, उच्च एवं निम्न रक्तचाप आदि को योग व मुद्रा योग के माध्यम से उपचार हेतु चिकित्सा की गयी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!