नाथद्वारा राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सुजस एप की जानकारी दी

राजसमंद।  सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय राजसमन्द की ओर से सहायक निदेशक ने आज सोमवार को राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय नाथद्वारा पहुंचकर युवाओं को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ विभाग द्वारा प्रारम्भ किए गए सुजस मोबाइल एप के बारे में जानकारी प्रदान की।

उन्होंने सरकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी हासिल करने के लिए युवाओं को अपने मोबाइल में सुजस एप डाउनलोड करने के लिए भी प्रेरित किया।

राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक अभिनव पहल की है। इस उद्देश्य से जिले में युवाओं को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं प्रचार सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भारत मीणा ने बताया कि युवा प्रतिभागी एवं आमजन के लिये “सुजस मोबाइल एप” बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है। इसके माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा समय-समय पर प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास, फैक्ट चेक, चार वर्ष के उपलक्ष्य में तैयार करवाये गये जन घोषणा पत्र, सफलता की कहानियां, सरकार के फलैग्शिप कार्यक्रम और उपलब्धियां सहित अन्य योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सुजस एप की उपयोगिता बताते हुये उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं। इसलिए आवश्यक हैं कि आपके पास तथ्यात्मक जानकारी हो जिससे आप स्वयं भी सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे तथा जरूरतमंद की भी मदद कर पाएंगे। जिला पुस्तकालय में सभी छात्रों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका सुजस का वितरण किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!