अर्जुन सिंह बामनिया राज्यमंत्री जनजाति क्षेत्रीय विकास जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग 7 फरवरी को नाथद्वारा में

राजसमंद। अर्जुन सिंह बामनिया राज्यमंत्री जनजाति क्षेत्रीय विकास जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग 7 फरवरी को नाथद्वारा दौरे पर रहेंगे। यह जानकारी जिला कलक्टर कार्यालय ने दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया 7 फरवरी को बांसवाड़ा से प्रातः 9 बजे राजकीय वाहन द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे जहां वे जनजाति बालक आश्रम छात्रावास नाथुवास के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे नाथद्वार से बांसवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे।

अल्पसंख्यक समुदाय से व्यवसाय व शिक्षा ऋण आवेदन आमंत्रित

राजसमंद। जिले के अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, ईसाइ, बौद्ध, पारसी व जैन) के पात्र व्यक्तियों से व्यवसाय व शिक्षा ऋण हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है।

यह जानकारी जिला अल्पंसख्यक कल्णाण् अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग को उनके आर्थिक उत्थान हेतु आरएमएफडीसीसी के माध्यम से रियायती ब्याज दरों पर व्यवसायिक व शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

उन्होंने बताया कि रोजगारोन्मुखी एवं तकनीकि रूप से व्यवहारय क्षेत्रों में 18 से 54 वर्ष के व्यक्ति व्यवसायिक ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। जबकि शिक्षा ऋण हेतु मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में व्यवसाय व तकनीकी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत 16 से 32 वर्ष के छात्र-छात्राऐ शिक्षा ऋण हेतु आवेदन कर सकेगें।

उन्होंने बताया कि महिला आवेदको को ब्याज दरों में विशेष रियायत का प्रावधान है। चालू वित्तीय वर्ष में जिले में अल्पसंख्यक विभाग को 23 व्यक्तियों को ऋण आवटन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अतः पुर्ण रूप से भरें हुऐ आवेदन मय वांछित दस्तावेजों के कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर, राजसमंद में शीघ्र ही जमा करा सकते है।

उन्होंने बताया कि अधिक आवेदनो की स्थिति में पहले प्राप्त होने वाले सही आवेदनो को वरीयता प्रदान की जायेगी। इसके लिये  अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राजमसंद (दुरभाष नं. 7011767131) से सम्पर्क किया जा सकता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!