जान बचाकर गांव में घुसा ठेकेदार, रघुनाथ ग्राम पंचायत का सरपंच भी है पीड़ित
-सुभाष शर्मा
उदयपुर। रेती माफिया के एक ठेकेदार पर फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है और एक जने को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मामला चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के गंगरार थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि रघुनाथपुरा ग्राम पंचायत का सरपंच रणजीतसिंह जो रेती का ठेकेदार है, शुक्रवार को अपना चित्तौड़गढ़ शहर के कुंभानगर स्थित आफिस को बंद करके अपनी जीप से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए थे। सिक्सलेन पर मेड़ीखेड़ा फाटक के समीप स्कॉर्पियो से आए लोगों ने पहले उनकी जीप रुकवाने का प्रयास किया। खतरे का अंदेशा देखते हुए ठेकेदार अपनी जीप रिवर्स में ली तथा पीछे एक एक ट्रक को आते देख उसकी रफ्तार बढ़ा दी। तभी स्कॉर्पियो से उतरे युवकों ने उस पर फायर किया दिया जिस पर ठेकेदार ने अपनी जीप मेडीखेड़ा गांव की तरफ उतार दी और बदमाश भाग निकले। इसकी सूचना ठेकेदार ने गंगरार थानाधिकारी शिवलाल मीणा को दी। शनिवार सुबह थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने पुलिस उप अधीक्षक के साथ घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि घटनास्थल से किसी तरह का खोल नहीं मिला है। फायरिंग की घटना को लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक जने को हिरासत में लिया गया है। इधर, ठेकेदार ने इस मामले में आशंका जताई कि पिछले दिनों रेती के अवैध परिवहन करने पर बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस ने सघन अभियान चलाया था। जिस पर रेती माफिया उनके खिलाफ हो गया। उन्होंने इस मामले में सिंहाना निवासी हर्षवर्धन सिंह के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है और बताया कि उसी के इशारे पर यह वारदात की। ठेकेदार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों ने कुछ बदमाश उनके कार्यालय की रेकी कर रहे थे। शुक्रवार शाम भी कुछ संदिग्ध लोग उनके कार्यालय आए लेकिन तब वह अपनी कार की सर्विस के लिए गए हुए थे।