नेक की गाईड लाईन के अनुसार पांच वर्षो का डेटा तैयार – प्रो. सारंगदेवोत
उदयपुर 04 फरवरी / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय में आगामी दिनों में नेक की विजिट को देखते हुए शनिवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्यापीठ के तीनों परिसरों के डीन, डायरेक्ट एवं विभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि हर विभाग को अपने स्तर पर नेक से ग्रेड प्राप्त करनी है इसके लिए पिछले पांच वर्षो में हर विभाग द्वारा किए गये कार्यो का डेटा जो तैयार है उसे नेक के अनुसार सुसज्जित करने की बात कही। नेक की तैयारियॉ गंभीरता से करनी होगी ताकि विश्वविद्यालय को अच्छी ग्रेड मिल सके। विद्यापीठ के तीनों परिसरों को सोलर सिस्टम से जोडा गया है, इसके साथ ही छात्रों के लिए लिफ्ट लगाई गई है। कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आये इसके लिए विश्वविद्यालय में नेक का सेल भी बनाया गया है, जो हर प्रकार की मदद करेगा। उन्होने कहा कि संस्थान द्वारा हर क्षेत्र में अनेक कार्य किए गए है , आवश्यकता है उन्हे विधिवत प्रस्तुत करने की। नेक द्वारा हर विभाग का पांच वर्षो का लेखा जोखा, उपलब्धियों का दस्तावेज जांचा व परखा जायेगा तथा उनका प्रजेंटेशन भी देखा जायेगा। डीन , विभागाध्यक्ष अपने स्तर पर नेक का सेल बना अपने स्तर पर इस दिशा में कार्य करे। नेक के पूर्व विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रि विजिट भी करवाई जायेगी जिससे कमियों को दूर किया जा सकेगा।
बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच, पीजी डीन प्रो. जीएम मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, प्रो. मंजू मांडोत, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. भवानी पाल सिंह राठौड, अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. लीली जैन, डॉ. नीरू राठौड, डॉ. शिल्पा कंठालिया, डॉ. सपना श्रीमाली, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. कला मुणेत, डॉ. अलख नंदा, डॉ. बबीता रसीद, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. रचना राठौड, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. अवनीश नागर, डॉ. लाला राम जाट, डॉ. चन्द्रेश छतलानी, डॉ. प्रज्ञा भटट्, डॉ. भारत सिंह देवडा, डॉ. राजन सूद, डॉ. नवीन विश्नोई, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. जयसिंह जोधा, डॉ. कुल शेखर व्यास, डॉ. अजीतारानी, डॉ. गजेन्द्र सिंह, डॉ. उदयभान सिंह देवडा, सहित अकादमिक सदस्यों ने भाग लिया।