सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व सुजस एप के बारे में दी जानकारी

राजसमंद।  राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों तक पहुंचाने के लिए सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में सवांद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी भारत मीणा ने विद्यार्थियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी तथा सुजस एप की उपयोगिता बतायीं। उन्होंने बताया की सुजस एप की मदद से राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
सुजस एप पर प्रतिदिन सुजस ई-बुलेटिन, सुजस वीडियो बुलेटिन और सुजस ऑडियो बुलेटिन प्रसारित किये जाते है। इसके साथ ही एप पर सुजस मासिक पत्रिका,पूर्व के अंक तथा जिला दर्शन पुस्तिका भी प्राप्त कर सकते हैं।
विद्यार्थियों से संवाद करते उन्होंने मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की विस्तार से जानकारी दी तथा इस बारे में दूसरों को भी जागरूक करने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य निर्मला मीणा ने विद्यार्थियों को राजीव गांधी स्कॉलरशिप फ़ॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत राजस्थान के 200 मेधावी छात्रों को विदेश में उच्च अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति के लिए उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिये तथा परिवार की कुल वार्षिक आयु आठ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में बहुत से विद्यार्थी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, इसलिए सही जानकारी होना आवश्यक हैं ।
कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को सुजस मासिक पत्रिका वितरित की गयी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!