विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर ऑनलाइन लेखन प्रतियोगिता में देशभर से मिलीं प्रविष्टियां

उदयपुर, 3 फरवरी। फॉस्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली व पारिस्थितिकी एवं आजीविका कार्य संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय आर्द्र भूमि दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता डिजिटल माध्यम से संपन्न हुई।
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर निदेशक ललित नारायण आमेटा के अनुसार कार्यक्रम का उद्देश्य आर्द्रभूमि क्षेत्र जिनमें अंतर्देशीय आर्द्रभूमि व तटीय आर्द्रभूमि तथा मानव निर्मित आर्द्रभूमि जैसे मछली के तालाब, चावल के खेत, नमक बनाने के कुंड, मानव निर्मित तालाब, बाँध व अन्य जलाशय का संरक्षण करना है और उन्हें उनके मूल स्वरूप में वापस लाना है। कार्यक्रम संचालक डॉ ओमप्रकाश किराड़ के अनुसार कार्यक्रम का संयोजन डिजिटल माध्यम से पारिस्थितिकी वैज्ञानिक डॉ. सुनील दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ।  नेशनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीनारायण आमेटा, तथा विशिष्ट सम्मानित अतिथि पारिस्थितिकी एवं आजीविका कार्य संस्थान के प्रबंधक न्यासी विरेन लोबो ने डिजिटल माध्यम से भूमिका निभाई। डॉ सुनील दुबे के अनुसार देशभर के विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश ,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मणीपुर, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, गोआ सहित राजस्थान के जोधपुर, अलवर, अजमेर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, सिरोही ,पाली, झालावाड़ आदि जिलों के आर्द्रभूमि क्षेत्रों तालाब, झील, नदी का संरक्षण के सुझाव प्राप्त हुए। श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पर्यावरण रत्न शिरोमणि सम्मान से अलंकृत कर डिजिटल माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। श्रेष्ठ लेखों का संकलन राष्ट्रीय पुस्तक के रूप में प्रकाशित होगा।
–000–

जयसमंद झील पर आदिवासी मछुआरा समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम आज
उदयपुर, 3 फरवरी। विश्व आर्द्रभूमि दिवस के अवसर पर पारिस्थितिकी एवं आजीविका कार्य संस्थान  उदयपुर तथा छोटे मछुआरों के राष्ट्रीय संस्थान की ओर से संयुक्त रूप से 4 फरवरी को जयसमंद झील पर आदिवासी मछुआरा समुदाय के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में जयसमंद झील से लगे गाँवों की मत्स्य उत्पादक सहकारी समितियों के सदस्य एवं परिवारजन इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।
–000–

जनचेतना कार्यक्रम 19 को
उदयपुर, 3 फरवरी। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं पर जन चेतना कार्यक्रम 19 फरवरी को सुबह 11 बजे जिला परिषद सभागार में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में आयोजित होगा। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस जन चेतना कार्यक्रम में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास निगम की योजना के क्रियान्वयन पर चर्चा एवं निगम योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके पास बैंक खाते की चेक बुक है एवं जिन्हें बैंक द्वारा अब तक ऋण उपलब्ध नही करवाया गया हैं, उनको ऋण दस्तावेज पूर्ण कराकर ऋण स्वीकृति प्रक्रिया की जानकारी भी दी जाएगी। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के प्रतिनिधियों, राजीविका व शहरी आजीविका के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, राजीव गांधी युवा मित्र एवं स्वयंसेवी संगठनों को आमंत्रित किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!