राजसमंद। जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज शुक्रवार को जिले के राजकीय विद्यालयों में मिड डे मील योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने विवेकानंद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपोल व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में पहुंचकर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जा रहे मध्यान्ह भोजन को चख कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की।
इसके साथ ही उन्होंने साप्ताहिक मेन्यू के अनुसार दिए जा रहे भोजन की जानकारी ली तथा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से भी बात करते हुए बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं यूनिफार्म वितरण, व्यावसायिक शिक्षा सहित विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार गग्गड़ एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम कुमार दाधीच भी जिला कलक्टर के साथ मौजूद थे।
जिला कलक्टर सक्सेना ने पटवार मंडल, कांकरोली का निरीक्षण भी किया
राजसमंद।जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने आज शुक्रवार को जिले के पटवार मंडल कांकरोली का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने पटवारीयो को निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहने व इस अवसर पर पटवार मंडल में कार्यालय रिकार्डस का अवलोकन किया। इस अवसर पर तहसीलदार राजसमन्द, नारायण प्रसाद ने उन्हें वहां के कार्या के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
–00–
मोहित को मिले माता पिता जिला कलक्टर सक्सेना ने दिया गोद, गोद लेकर माता पिता हुये खुश
राजसमंद।राजकीय शिशु ग्रह में आज शुक्रवार को आवासीय शिशु बालक मोहित उर्फ मृत्युंजय को आज जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला बाल संरक्षण इकाई नीलाभ सक्सेना के सानिध्य में भावी दत्तक माता-पिता को दत्तक पूर्व पालन पोषण में दिया गया।
शिशु बालक 18 नवंबर 2022 को आर.के राजकीय चिकित्सालय के पालना गृह से प्राप्त हुआ था। जिस पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ललित पुरोहित के निर्देश पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सारांश सबल व नर्सिंग कर्मी के सहयोग से शिशु बालक का उपचार किया गया।
इसके कुछ समय बाद बालक स्वस्थ होने पर बाल कल्याण समिति के आदेश से राजकीय शिशु ग्रह में अस्थाई आश्रय दिया गया। बाल कल्याण समिति से विधि मुक्त करने के बाद शिशु बालक की मेडिकल रिपोर्ट व सोशल रिपोर्ट बनाने के बाद कारा पोर्टल पर अपलोड की गई। 24 घंटे बाद संबंधित दत्तक माता पिता को रेफरल की सूचना दी गई।
इसके बाद भावी दत्तक माता-पिता शुक्रवार को शिशु बालक को लेने राजसमंद पहुंचे।
इस अवसर पर राजकीय शिशु गृह अधीक्षक ने बताया कि अब तक 2017 से 14 बच्चे दत्तक ग्रहण में कारा के माध्यम से दिए जा चुके हैं। जिला कलक्टर ने आमजन से यह अपील की है की अनचाहे नवजात बच्चों को कचरे कूड़े, नदी, मंदिर में ना छोड़े बल्कि उन्हें चिकित्सालय के पालना ग्रह में सुरक्षित रूप से परित्याग करें ताकि उनके जीवन को बचाया जा सके और वह किसी परिवार की रोशनी बन सके। नवजात बालकों के सुरक्षित परित्याग के लिए आर.के जिला चिकित्सालय, गोविंद नगर हाउसिंग बोर्ड, गोवर्धन चिकित्सालय नाथद्वारा तथा राजकीय शिशु ग्रह राजसमंद में परित्याग किया जा सकता है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं अधीक्षक राजकीय शिशु ग्रह जयप्रकाश चारण एवं वीणा मेहर चंदानी सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य बहादुर सिंह चारण, वरिष्ठ सहायक उदय सिंह राणावत, संरक्षण अधिकारी नरेश कुमार आउटरीच वर्कर, कपिल देव, राजकीय शिशु ग्रह कोऑर्डिनेटर प्रकाश चंद्र सालवी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शर्मा, सीता सुगना उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री व इंदिरा आवास पूर्ण कराने के लिए सीईओ चैधरी ने दिए निर्देश
राजसमंद।मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, उत्साह चैधरी राजसमन्द ने जिले की पंचायत समितियों में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, इंदिरा आवास योजना एवं सीएमबीपीएल आवास योजना अंतर्गत प्रगतिरत आवासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अपूर्ण आवासों को 15 मार्च 2023 तक पूर्ण कराने के लिए विकास अधिकारियों को निर्देश दिये।
इसी प्रकार उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत आवास जो वर्तमान में अपूर्ण चल रहे है उन्हें पूर्ण कराने के लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति स्तर पर सहायक विकास अधिकारियों के माध्यम से अपूर्ण आवासों का भौतिक सत्यापन करा चिन्हित करें तथा ग्राम पंचायतों को लक्ष्य आवंटित कर पूर्ण कराने के लिए निर्देशित करें।
उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है अतः आवासों को समय पर पूर्ण कराया जाना आवश्यक है। इसे राज्य सरकार द्वारा भी गंभीरता से लिया जा रहा है। अतः समस्त विकास अधिकारी इस ओर व्यक्तिगत रूप से ध्यान देते हुए आवासों को समय रहते पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करावें।
खमनोर ब्लाक में उद्यमी महिलाओं कि कार्यशाला का आयोजन
राजसमंद।राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत आज शुक्रवार को खमनोर ब्लॉक में पंचायत समिति के महाराणा प्रताप सभा भवन में सभी क्लस्टर कोठारिया, बागोल, खमनोर, सेमा क्लस्टर की उद्यमी महिलाओं कि कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार समस्त उद्यमी महिलाओं को 41 लाख रुपए ऋण के रूप में वितरण किया गया जिससे वें अपने उद्यम को आगे बढ़ाने के साथ ही आजीविका संवर्धन करेगी।
कार्यशाला में खमनोर प्रधान भेरूलाल वीरवाल ने समस्त उद्यमी महिलाओं को पंचायती राज योजनाओं के साथ साथ डेयरी व पशुपालन व्यवसाय से जुड़कर लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी ने राजीविका से मिलने वाले समस्त योजनाओं के बारे में अवगत करवाया। इस अवसर पर जिला तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश नवल ने इंद्रा महिला शक्ति व जिला उद्योग केंद्र की योजना के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान खमनोर प्रधान भेरू लाल वीरवाल, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित कुमार जोशी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ मुकेश नवल, बीटीसीवे मिनीष मेवाडा, बीटीसीपि कमलेश दाधीच, एमपी गणेश बुनकर, एलएमपी नरेश कुमावत, क्लस्टर मैनेजर, बीडीएसपी कैडर और सभी उधमी उपस्थित हुए।
नवीन औद्योगिक क्षेत्र कुरज के भूखण्डो की ई लॉटरी निकाली
राजसमंद।आज शुक्रवार को नवीन औद्योगिक क्षेत्र कुरज, तहसील रेलमगरा के 40 भूखण्डों की ई-लॉटरी के लिए निर्धारित कमेटी के समक्ष प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक ई-लॉटरी निकाली गयी।
रीको राजसमन्द के इकाई प्रभारी, आर के गुप्ता ने बताया कि कुल 40 भूखण्डों में से 9 भुखण्ड विशेष श्रेणी व 31 भुखण्ड सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित थे। विशेष श्रेणी के केवल 5 भूखण्डों की ही ई-लॉटरी निकाली गयी, क्योंकि निःशक्तजन हेतु आरक्षित 2 भूखण्ड हेतु केवल 1 ही आवेदन प्राप्त हुआ, जिसको आवश्यक दस्तावेज के अभाव में सक्षम समिति द्वारा ई-लॉटरी हेतु योग्य नहीं पाया गया।
उन्होंने बताया कि सशस्त्र बल सेवा कार्मिक के आश्रितों हेतु आरक्षित 1 भुखण्ड के लिए एवं अर्धसैनिक कार्मिक के आश्रितों हेतु आरक्षित 1 भुखण्ड के लिए कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। विशेष श्रेणी क 3 भुखण्डों हेतु कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं होने से एवं 1 भुखण्ड का आवेदन दस्तावेज के अभाव में निरस्त होने से केवल 36 भूखण्डों की ही ई-लॉटरी निकाली गयी।
उन्होंने बताया कि निकाली गई श्रेणीवार ई-लॉटरी के परिणाम को सभी उपस्थित आवेदकों, रीको मुख्यालय द्वारा निर्धारित कमेटी के सदस्यों तथा नियुक्त नॉडल अधिकारी के सामने प्रिन्ट निकालकर हस्ताक्षरित किया गया तथा प्रत्येक श्रेणी के सफल आवेदकों की सूची को नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया। इसके साथ ही उक्त सम्पूर्ण ई-लॉटरी प्रक्रिया की विडीयोग्राफी करवाई गई।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त 36 भूखण्डों के ऑफर-लेटर अगले सप्ताह में जारी कर दिये जायेंगे। जिसमें सफल आवेदकों को कुल मात्रा का 26 प्रतिशत (25 प्रतिशत भूमि के एवं 1 प्रतिशत सिक्योरिटी मनी) एक माह में जमा करवाने होंगें एवं आवंटन के लिए जरूरी कागजात भी जमा कराने होगें। उसके पश्चात आवंटन पत्र जारी किये जायेगे।
इस अवसर पर मनसुख राम डामोर, उपखण्ड अधिकारी, रेलमगरा, डी.के. शर्मा, अतिरिक्त महाप्रबन्धक, रीको, उद्योग भवन, जयपुर, भानु प्रताप सिंह राणावत, महाप्रबन्धक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, राजसमन्द, गौरांग नागर, सहायक प्रबन्धक (प्रतिनिधी शाखा प्रबन्धक, राजस्थान वित्त निगम, उदयपुर) आर.के. गुप्ता, इकाई प्रभारी, रीको राजसमन्द आदि मौजूद रहे।