कृषको को आय वृद्वि के बारे में जानकारी दी
राजसमंद। कृषको को आय में वृद्वि के बारे में जानकारी देने के लिये आज गुरूवार को आत्मा सभागार में उद्यान विभाग राजसमंद द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अन्तर्गत दो दिवसीय कृषक सेमिनार का आयोजन प्रारम्भ हुआ।
सेमीनार में उप निदेशक, उद्यान, राजसमंद हरिओम सिंह राणा की अध्यक्ष्ता में आयोजित की गई। सेमीनार में राजसमंद जिले के 100 कृषकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरंक्षित खेती, ऑर्गेनिक फार्मिंग, ड्रिप सिंचाई पद्धति, फलोद्यान स्थापना, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, लॉटनल, प्लास्टिक मल्च के कम लागत के प्याज भण्डारण इकाई स्थापना अत्यादि उद्यानिकी गतिविधियों से कृषकों की आय में वृद्धि करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि परम्परागत फसलों की तुलना में संरक्षित खेती यथा पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, लॉटनल, प्लास्टिक मल्च द्वारा सब्जियों की खेती करके किसान 2 से 5 गुण तक आय में वृद्धि कर सकते है। इससे किसानों की अर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार होगा।
कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ. खुमान सिंह रूपावत ने सूूक्ष्म सिंचाई योजना पर ड्रोप मोर क्रोप की महत्वता बताते हुए ड्रिप संयंत्र, मिनि सिं्प्रकलर, फव्वारा संयंत्रो से होने वाले फायदों, पानी की बचत, श्रम की बचत, लागत में कमी व पैदावर करने होने वाले फायदों से एवं इस पर देय अनुदान के बारे में विस्तार से अवगत करवाया।
इस अवसर पर कृषि अधिकारी मयूर दवे द्वारा राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत तारबंदी पर देय अनुदान एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत करवाया। इसके साथ ही कल्प वर्मा, सहायक निदेशक कृषि (वि) नाथद्वारा ने खेत तलाई, पाईप लाईन, कृषि यन्त्र पद देय अनुदान के बारे में बताया व फसल बीमा की आवश्यकता से अवगत करवाये जाने के लिए सुझाव दिया।
सेमीनार में कृषि अधिकारी उद्यान राजसमंद शिवांग नेहरा, ओंकार लाल चैधरी कृषि अधिकारी उद्यान, सहायक कृषि अधिकारी उद्यान एवं कृषि विभाग, राधेश्याम व्यास, अशोक कुमार मीणा, कृषि पर्यवेक्षक, एवं बबली कुमावत कृषि पर्यवेक्षक उद्यान ने भाग लिया।
सेमीनार में बताया कि ड्रिप सिंचाई संयंत्र/मिनी सिं्प्रकलर/फव्वारा संयत्र पर लघू एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 75 प्रतिशत, अजा, अजजा व महिला कृषकों को 75 प्रतिशत एवं सामान्य कृषकों को 70 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। सौर उर्जा संयंत्र पर सभी श्रेणी के कृषकों को 60 प्रतिशत अनुदान देय है, जिसमें 3 एच.पी. 5 एच.पी. एवं 7.5 एच.पी. पर अनुदान का प्रावधान है।
राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यासाय एवं कृषि निर्यात प्रत्साहन योजना 2019 पर कृषक या उनके संगठन को पूंजि निवेश पर 50 प्रतिषत अनुदान देय है, तथा कृषक या उनके संगठन के अलावा अन्य उद्यमी को पूंजि निवेश पर 50 प्रतिशत या अधिकतम 50 लाख तक अनुदान देय है, तथा टॉप अप अनुदान अतिरिक्त पूंजी निवेश अनुदान कृषक एवं संगठन को 10 प्रतिशत या 100 लाख तथा अन्य उद्यमी को 10 प्रतिशत या 50 लाख इसके अतिरिक्त सावधी ऋण पर भी 5 से 6 प्रतिशत अनुदान देय है। सेमीनार में अधिकारियों/विशेषज्ञों द्वारा किसानों को अपने उत्पादन को मूल्य संर्वधन करने हेतु प्रेरित किया एवं राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा देय अनुदान से लाभ लेकर उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया।
–00–
राजीविका: खमनोर- बागोल कलस्टर वार्षिक आमसभा आयोजित
राजसमंद। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के अंतर्गत आज गुरूवार को खमनोर ब्लॉक के बागोल क्लस्टर में आराधना क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा हुई जिसमे 5 ग्राम पंचायत के 20 ग्राम संगठन के पधाधिकारी और समूह की महिलाए उपस्थित हुई।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा के निर्देशन में ब्लॉक परियोजना प्रबंधक अमित जोशी ने सभी उपस्थित महिलाओ को परियोजना से जुड़कर अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया और लघु उद्योग लगवाने हेतु समस्त जानकारी प्रदान की साथ ही पार्षद नगरपालिका ने सभी महिलाओं को जनकल्याण कारी कृषि की योजनाओ से जुड़कर लाभ लेने व सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने हेतु सभी को प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला प्रबंधक मुरारी लाल ने राजीविका से मिलने वाले समस्त प्रकार की योजनाओं से जुड़कर लाभ दिलवाने हेतु जानकारी दी और वार्षिक आम सभा के संबंध में समस्त जानकारी से अवगत करवाए इसके बाद कैलाश मेगवाल लेखापाल ने क्लस्टर का संपूर्ण आय व व्यव के बारे में जानकारी देकर महिलाओ को जानकारी दी।
इस अवसर पर मनीष मेवाड़ा बीटीसी ने सभी उपस्थित महिलाओ को छोटे छोटे लघु उद्योग व उधम हेतु मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री लोन व ओएसएफ से लोन लेकर उधम को बढ़ाने की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर क्लस्टर मैनेजर पुष्पा गायरी ने सभी उपस्थित महिलाओ और अतिथि का आभार और धन्यवाद प्रकट किया।
वार्षिक आमसभा में सरपंच यशवंत श्रीमाली, अमित कुमार जोशी ब्लॉक इंचार्ज खमनोर, जिला प्रबंधक मुरारी मीणा, कमल मारू जिला प्रबंधक फाई, पीए एमआईएस संदीप झा, मनीष मेवाड़ा बीटीसी, आशु विजय एरिया कॉर्डिनेटर, क्लस्टर मैनेजर पुष्पा गायरी, मंजू मेगवाल, क्लस्टर कॉर्डिनेटर केशर खटीक, उषा गहलोत, भगवती राजपूत, स्टाफ उपस्थित रहे।
–00—
ग्राम पंचायत स्तर की जनसुनवाई – उपखंड अधिकारी दिनेश राय सापेला ने की बडारडा में जनसुनवाई
राजसमंद। राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरुवार को जिले में सभी ग्राम पंचायत स्तर पर राजीव गाँधी सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की गई।
इस अवसर पर राजसमंद उपखंड अधिकारी डॉक्टर दिनेश राय सापेला ने बड़ारडा में जन सुनवाई की।
उन्होंने संवेदनशीलता के साथ सभी की समस्याएं सुनी तथा जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में कुल 16 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें पंचायती राज़ विभाग के 9, विद्युत विभाग के 2, राजस्व विभाग के 2, सिंचाई विभाग का 1, समाज कल्याण विभाग का 1 तथा पुलिस विभाग से 1 प्रकरण प्राप्त हुए।
इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों को त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक महीने की प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर जन सुनवाई की जाती है तथा दूसरे गुरुवार को उप खण्ड स्तर पर जन सुनवाई की जाती है एवं तीसरे गुरुवार को जिला कलक्टर कार्यालय पर जिला स्तरीय जनसुनवाई होती हैं। जनसुनवाई में सरपंच गणेश कुमावत, विकास अधिकारी नीता पारीक, कृषि पर्यवेक्षक यशोधा चैधरी तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।