प्रतापगढ़, एक फरवरी। मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने वीसी के जरिये बुधवार को समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त जिला कलक्टर व कृषि विभाग के अधिकारियों को अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का आंकलन कराकर जल्द से जल्द रिर्पोट भिजवाने के निर्देष दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि सभी संभागीय आयुक्त जिला कलक्टर से इस सप्ताह के भीतर भीतर जल्द से जल्द फसल खराबे की सूचना जनप्रतिनिधियों के साथ काष्तकारों से वार्ता कर क्षेत्र में फसल खराबे का निरीक्षण कर सही-सही आंकलन कर रिर्पोट भिजवाने के निर्देष दिए। उन्हांेने कहा कि सभी पात्र को नियमानुसार फसल खराबे के नुकसान की भरपाई करते हुए संबंल प्रदान किया जाए। उन्होंने सभी जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फसल खराबे की मौके पर ही विषेष गिरदावरी करवाकर रिर्पोट भिजवाएं। उन्होंने कहा कि फसल कटाई का सीसीई एप पर आॅनलाईन दर्ज कराने, अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से फसल खराबे की सूचना जल्द से जल्द करवाकर रिर्पोट भिजवाने के निर्देष भी दिए।
प्रतापगढ़ जनसुनवाई कक्ष से वीसी के माध्यम से जिला कलक्टर डाॅ. इन्द्रजीत यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेष कुमार नायक, कृषि विभाग के अधिकारी गोपालनाथ योगी व कृष्ण कुमार मौजूद रहें।