अटल भूजल योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

चित्तौड़गढ़, 1 फरवरी। अटल भूजल योजनान्तर्गत चित्तौडगढ़ पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतो में भूजल संरक्षण एवं संचयन के प्रति वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण, विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता, गांवों में जागरूकता रैली, प्रभात फेरी, रात्री चोपाल इत्यादी गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं।
अटल भूजल योजना के आई ई सी एक्सपर्ट अंकित जैन ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य गिरते भूजल स्तर को रोकना, जन सहभागिता द्वारा भूजल प्रबंधन को मजबूत करना, जल के प्रति समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन एवं ग्रामीण किसानो को कम पानी की फसलो को बढ़ावा देना हैं। ड्रिप स्प्रिंकलर, पाईप लाईन तकनीक को अपनाना व वर्षा जल को एकत्रित करना, खेती की नवीनतम तकनिको को अपना कर भूजल संरक्षण में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित करना लक्ष्य है।
इस योजना के अन्तर्गत राज्य के विभिन्न विभागों यथा भूजल, कृषि, उद्यानिकी, जल संसाधन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास, जल ग्रहण विकास एवं मृदा संरक्षण, ऊर्जा एवं वानिकी विभाग द्वारा केन्द्रीय एवं राज्य की विभिन्न योजनाओं के आपसी समन्वय के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता से भूजल क्षेत्रों में कुशलतम जल प्रबन्धन को बढ़ावा देने, गिरते भूजल स्तर पर दर में रोकथाम करने एवं समुदाय के जल के प्रति व्यवहार परिवर्तन के प्रमुख उद्देश्य से संचालित की जानी है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!