स्थानीय स्तर पर पर्यटक गाईड प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 फरवरी से

लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण 157 अभ्यर्थी होंगे शामिल

चित्तौड़गढ़, 31 जनवरी। पर्यटन विभाग द्वारा चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ जिलों का स्थानीय स्तर गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम महात्मा गांधी मॉडल राजकीय विद्यालय, स्टेशन, प्रताप नगर में 1 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।

चित्तौड़गढ़ पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा स्थानीय स्तर के पर्यटक गाइडों को लाइसेंस देने के लिए लिखित परीक्षा माह अगस्त, 2022 में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 177 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए थे, इनमें से 157 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु पंजीकरण करवाया है।

इन पंजीकृत अभ्यर्थियों को राजस्थान का इतिहास, भारत के विभिन्न धर्म, राजस्थान की कला, संस्कृति एवं परंपराएं, मेले-त्योहार, नृत्य, संगीत, वन्यजीव, वनस्पति, मंदिर की स्थापत्य कला, योग, ध्यान, हेरिटेज होटल, वीजा, पासपोर्ट, विदेशी मुद्रा विनिमय, डिजास्टर मैनेजमेंट, स्वच्छ भारत अभियान, एडवेंचर टूरिज्म, ईको टूरिज्म, धार्मिक पर्यटन,  स्थानीय पर्यटक स्थलों एवं राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों, टूर प्लानिंग आदि विषयों पर व्याख्यान दिए जायेंगे।

साथ ही, अभ्यर्थियों को एक दिन का फील्ड प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। राज्य स्तर के अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण संभाग मुख्यालय पर फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इसकी सूचना सफल अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से यथा समय प्रदान कर दी जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!