चित्तौडगढ 31 जनवरी। नारियल विकास बार्ड, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के तहत नारियल की वैज्ञानिक खेती प्रौद्योगिकी एवं मूल्य संवर्धन (साइंटिफिक कल्टीवेशन टैक्नोलाजी एवं वैल्यू एडिशन प्रौसपेक्टस) विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किसान भवन निम्बाहेडा रोड चित्तौड़गढ़ में किया गया।
कार्यशाला के आयोजन नारियल विकास बार्ड, दिल्ली केन्द्र के द्वारा एवं सहयोग से किया गया। कार्यशाला में नारियल विकास बार्ड दिल्ली से सहायक निदेशक श्री वेदपाल सिंह ने कृषकों को नारियल विकास बोर्ड की योजनाओं के बारे में अवगत कराया व श्री जयकुमार, मार्केट डवलपमेन्ट अधिकारी द्वारा नारियल की खेती को कैसे करना है के बारे मे जानकारी दी एवं साथ ही साथ नारियल से बने उत्पादों के बारे में भी किसानों को जानकारियां दी गई।
चित्तौड़गढ़ से श्री दिनेश कुमार जागा संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार), डॉ. शंकर लाल जाट उपनिदेशक उद्यान, डॉ. कुलदीप सिंह चन्द्रावत, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा, डॉ. विमल सिंह राजपूत एग्रीकल्चर ऑफिसर, ने नारियल के महत्व एवं स्थानीय जलवायु में नारियल उत्पादन की सम्भावनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई।