भीलवाड़ा, 31 जनवरी। जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के अन्तर्गत संचालित कौशल विकास केन्द्रो की प्रगति व वर्तमान में संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समीक्षा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट द्वारा ली गई। जिला कौशल समन्वयक श्री मोहम्मद हनीफ ने जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति के माध्यम से चल रहे विभिन्न रोजगार कार्यक्रमों की जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री जाट ने बैठक के दौरान युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण के द्वारा उचित रोजगार के अवसर प्रदान करने पर जोर दिया व कौशल एवं आजीविका विकास समिति द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रबलतापूर्वक लक्ष्य प्राप्ति पर चर्चा की।
बैठक में उपश्रम आयुक्त श्री करण सिंह यादव, महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक वंदना खोरवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री आजाद खान पठान, एलडीएम श्री सोराज मीणा, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी श्री ईशांत काबरा, रोजगार कार्यालय से श्री प्रदीप मीणा आदि मौजूद रहे।
—000—
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया
बाल सम्प्रेषण एवं किशोर गृह पालड़ी का निरीक्षण
भीलवाडा 31 जनवरी। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अजय शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री राजपाल सिंह (अपर जिला न्यायाधीश) ने बाल सम्प्रेषण गृह, सुरक्षित स्थान, किशोर गृह एवं शिशु गृह पालड़ी का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी श्री धर्मराज प्रतिहार से राजकीय संप्रेषण एवं बाल गृह पालड़ी से किषोरो के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं संबंधी विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण में साफ सफाई, भोजन आहार की व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, बालगृह का वातावरण एवं वहा किषोरो के रखने की व्यवस्थता व बालकों के हितो की रक्षा आदि को देखा गया एवं सर्दी में रजाई कम्बल की पर्याप्त व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक निर्देष उपस्थित अधिकारी को दिए गये। इस दौरान कांउसलर से किषोरो की समीक्षा एवं सुधार के बारे में पूछा गया एवं आवष्यक निर्देष दिए गए।