जिला कलक्टर का भदेसर दौरा, विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण

चित्तौड़गढ़, 31 जनवरी। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल मंगलवार को भदेसर ब्लॉक के कन्नौज, नवाबपुरा, धामणी माता, अगोरिया एवं भदेसर के दौरे पर रहे। उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चारागाह भूमि विकास, पौधारोपण, मोक्ष धाम, खेल स्टेडियम, तलाब, एनिकट निर्माण आदि कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने कन्नौज पंचायत के धामाणी माता में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं मनरेगा के अंतर्गत चारागाह विकास पौधारोपण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां लगाए गए पौधों, मिट्टी, पानी की व्यवस्था, तार फेंसिंग को देखा एवं पौधों की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कन्नौज के आदर्श मोक्ष धाम तथा उसमें बनाए गए उद्यान एवं विश्रांति गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रस्तावित उद्यान, ओपन जिम एवं खेल स्टेडियम की भूमि का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कन्नौज पंचायत में एकलव्य ज्ञान केंद्र बनाने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। कन्नौज पंचायत भवन में ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। उन्होंने पंचायत भवन तथा पंचायत परिसर में बने उद्यान का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों से गांव के विकास पर चर्चा की एवं उनके अभाव अभियोग सुनकर निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कन्नौज में हुए विकास कार्यों पर खुशी जताते हुए, उसे ‘मॉडल विलेज’ बनाने के लिए ग्रामीणों को आपसी सहभागिता के साथ कार्य करने को कहा।
जिला कलक्टर ने नवाबपुरा गांव में महिलाओं को जूट की थैली तथा कचरा पात्र वितरित किए तथा उनसे स्वच्छता, कचरा प्रबंधन तथा गांव में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बातचीत की। उन्होने सभी से गांव में सफाई बनाए रखने, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने , कचरा कचरापात्र में डालने का आह्वान किया। नवाबपुरा ग्राम वासियों ने साफा बांधकर जिला कलक्टर का अभिनंदन किया।
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने भदेसर में मोक्षधाम, विश्रांति गृह, बरामदे का निरीक्षण किया। उन्होंने मोक्षधाम परिसर में पौधरोपण करवाने तथा शौचालय व स्नानघर बनाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने धिरजी का खेड़ा पंचायत के गांव अगोरिया में चारागाह विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने लगाए गए पौधो की प्रजातियों, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा आदि की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ राकेश पुरोहित, भदेसर तहसीलदार गुणवंत लाल माली, बीडीओ सुनील कुमार जोशी, जिला परिषद सहायक अभियंता राजेंद्र लड्ढा सहित जिला परिषद्, जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग, भदेसर उपखंड के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!