भीलवाड़ा, 29 जनवरी। जिला स्तरीय “शहीद दिवस” कार्यक्रम सोमवार 30 जनवरी को नगर विकास न्यास में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष रखा गया है।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी व महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक श्री अक्षय त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात रामधुनी व गाँधीजी के प्रिय भजनो का गान होगा। तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रख शहीदों को नमन किया जाएगा।
जिला कलक्टर के आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी जिले व ब्लॉक स्तर पर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक मुख्यालय समस्त विद्यालयों में, समस्त ब्लॉक विकास अधिकारी, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारीगण ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी से समन्वय कर कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करेंगे।