आज प्रातः 10 से सांयः 7 बजे तक
उदयपुर, 28 जनवरी। मोती फाउंडेशन द्वारा फेफड़ों संबधी रोगों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श का आयोजन किया जा रहा है।
मोती फाउंडेशन एवं डॉ. करण सिंघल चेस्ट केयर क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श का आयोजन किया जा रहा है। डॉ करण सिंघल पल्मोनरी मेडिसिन में एमडी है एवं छाती रोग विशेषज्ञ है। मोती फाउंडेशन से डॉ प्रियांश जैन ने बताया कि कल 8 रोगियों का निःशुल्क परामर्श किया गया, जिनमें अधिकतर पोस्ट कोविड के रोगी थे। आज परामर्श का समय प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे तक का समय रहेगा।
परामर्श में फिजिशियन डॉ प्रजोत शर्मा, फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास छाजेड़ भी उपस्थित रहे ।
डॉ. करण सिंघल ने बताया की परामर्श में दूरबीन से जांच सम्बन्धी परामर्श, फेफड़े के केंसर, श्वसन रोग, दमा, पोस्ट कोविड, छाती, खर्राटे एवं नींद सम्बन्धी रोग एवं अन्य छाती सम्बंधित रोग के लिए निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा।